5 जून को वंदे मातरम फाउंडेशन का पौधारोपन कार्यक्रम । पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5 जून को पटना में बंदे मातरम फाउंडेशन करेगा पौधारोपन। उक्त ...
बिहार

पर्यावरण दिवस 5 जून को होगा वंदे मातरम फाउंडेशन का पौधारोपन कार्यक्रम

5 जून को वंदे मातरम फाउंडेशन का पौधारोपन कार्यक्रम । पटना,जितेन्द्र कुमार सिन्हा। पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5 जून को पटना में बंदे मातरम फाउंडेशन करेगा पौधारोपन। उक्त जानकारी फाउंडेशन के अध्यक्ष राजन कुमार सिन्हा ने दी।

उन्होंने बताया कि गुरुवार को संध्या में कोर कमिटी की एक बैठक में यह निर्णय लिया गया। निर्णय के पहले इस बैठक में अनेक कई बिन्दुओं पर गहन चर्चा की गई और तब यह निर्णय लिया गया कि 5 जून को पर्यावरण दिवस के अवसर पर पटना में कुछ चयनित स्थलों पर फाउंडेशन के पदाधिकारियों और सदस्यों के द्वारा पौधारोपन किया जाएगा।

 राजन कुमार सिन्हा ने यह भी बताया कि फाउंडेशन द्वारा प्रत्येक रविवार को चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा, जिसमें सभी लोग के साथ-साथ मध्यम वर्ग के लोगों के लिए चिकित्सा के साथ रियायती दर पर डायलेशिस आदि की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी।

Read also- चोर और वेश्या के बहाने विसंगतियों पर चोट कर गया नाटक शरत से वसंत तक

 उन्होंने बताया कि मध्यम वर्ग के लोगों के लिए स्वयं सेवी संस्थाएं कोई विशेष योजना नहीं चलाती है, इसलिए बंदे मातरम फाउंडेशन इस दिशा में काम करने का निर्णय लिया है। वंदे मातरम फाउंडेशन का पौधारोपन कार्यक्रम इसकी शुरुआत की जाएगी।

Get Corona update here

फाउंडेशन की बैठक पटना के आरपीएस मोड़ स्थित फाउंडेशन की महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष चन्दा दास के आवास पर की गई। उक्त बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह मीडिया सलाहकार जितेन्द्र कुमार सिन्हा, प्रवक्ता अनुराग समरूप, कोषाध्यक्ष सूरज कुमार, सुजीत कुमार, प्रियंका, निरंजन कुमार आदी उपस्थित थे।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.