पटना ,अनमोल कुमार lनेहरू युवा केंद्र पटना के तत्वावधान में जय विविधता विषय पर संगोष्ठी का आयोजन तथा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नमामि गंगे परियोजना के तहत जिले के नौ गंगा प्रखंड में वृक्षारोपण (plantation) कार्यक्रम का आयोजन किया गया l
जिला युवा अधिकारी महावीर सिंह तथा जिला परियोजना पदाधिकारी दीपेंद्र मणि ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण से महामारी पर काबू पाया जा सकता है l
Read Also: Akshara Singh को मिल रहा दर्शको का भरपूर प्यार, गाना ‘किट कैट जवानी’ हुई रिलीज़
उन्होंने कहा कि असंतुलित वातावरण, ग्लोबल वार्मिंग, कोरोना संक्रमण, ब्लैक फंगस, बढ़ते प्रदूषण, भूकंप, चक्रवात एवं अन्य प्राकृतिक आपदाएं दुनिया भर को प्रभावित कर रहे हैं। इसलिए पर्यावरण संरक्षण नितांत आवश्यक है l
इस अवसर पर स्वावलंबन के सचिव अनमोल कुमार ने कहा कि बरगद, पीपल,नीम, आमला, तुलसी आदि ऑक्सीजन का मुख्य स्रोत है। अगर हम इन्हें नहीं बचा पाएंगे तो हम अपनी जान कैसे बचा पाएंगे l
सामाजिक उत्थान के सचिव अंकेश कुमार, विवेकानंद युवा मंडल के सचिव गौरव कुमार और अमन कुमार समेत कई गंगा दूतों एवं युवा मंडल वृक्षारोपण (plantation) प्रसारण कार्यक्रम में हिस्सा लिया l