Police
बिहार

महिला का पर्स काटकर भाग रहे जेबकतरा को Police व पब्लिक ने खदेड़ कर पकड़ा

  • पब्लिक ने पहले जेबकतरे की जमकर की धुनाई फिर किया पुलिस के हवाले

फतुहा,अमरेन्द्र। घटना खुसरूपुर रेलवे स्टेशन का है। जहां शुक्रवार की सुबह तकरीबन दस बजे प्लेटफार्म एक पर पटना-झाझा सवारी गाड़ी लगी हुई थी। उसी दौरान बोगी में एक जेबकतरा चढ़ा और महिला यात्री की लेडीज पर्स काटकर भागने लगा। तभी महिला ने देख लिया और चोर चोर शोर मचाया, हल्ला सुन प्लेटफार्म पर मौजूद रेलयात्रि व ड्यूटी पर मौजूद जीआरपी Police ने भाग रहे जेबकतरे को खदेड़कर धर दबोचा। इस दौरान जेबकतरे ने महिला का एक मोबाइल अपने दूसरे साथी को दे दिया, जिसे लेकर वह भागने में सफल रहा।

Read Also: Vaccine है रक्षा कवच, अपनी बारी आने पर टीकाकरण जरूर करवाएं: अश्विनी चौबे

बताया जाता है कि पीड़िता अंकिता कुमारी मुंगेर शहर के वार्ड संख्या 14 निवासी पंकज कुमार सिंह की पत्नी है।जो फुलवरिया स्थित अपने मायके से अपने संबंधी के यहां बाढ़ जाने के लिए पटना-झाझा मेमू सवारी गाड़ी से जा रही थी। बताया जा रहा है कि महिला के पर्स में एक रेडमी कम्पनी का मोबाईल, ढाई हजार रुपया नगद, आधार कार्ड, पैन कार्ड तथा पीएनबी का एटीएम कार्ड था। घटना के बाद पीड़िता महिला ने ट्रेन छोड़ दी और स्थानीय रेल अपराध शाखा में जाकर इस घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराया। जीआरपी Police ने पकड़े गये जेबकतरे की तलाशी ली तो उसके पास से मोबाईल फोन छोड़़ सभी सामान पुलिस ने बरामद कर लिया है।

Get latest updates on Corona

इस पूरे मामले में जीआरपी पोस्ट प्रभारी सूर्य दयाल सिंह ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त राजा राम सिंह (20 वर्ष) पिता कश्मीरी सिंह है। लेकिन देखने से अभियुक्त नाबालिग मालूम प्रतीत होता है।जीआरपी Police पकड़े गये अभियुक्त को न्यायालय भेजने की तैयारी में थी और फरार अभियुक्त को पकड़ने को लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.