फतुहा। Fatuha Police लगातार शराब के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। थाना क्षेत्र के गौरी पुंदाह गांव में नदी के किनारे पुलिस ने छापेमारी की। Fatuha Police ने वहां पर लगे अठारह शराब भट्ठी को ध्वस्त कर दिया। करीब 5 हजार लीटर कच्ची शराब को जमीन पर बहाकर नष्ट कर दिया। लगभग तैयार 200 लीटर देशी शराब को जब्त कर लिया।
Read Also: ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस के तत्वावधान में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन
इसके बाद शराब बनाने वाले ड्रम व अन्य उपकरण को आग के हवाले कर दिया। छापेमारी का नेतृत्व कर रहे एसआई राजेश कुमार व राम भरोस सिंह ने बताया कि पुलिस को देखते ही सारे धंधेबाज फरार हो गए। पुलिस लगातार शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
युवक लापता, मामला दर्ज
थाना क्षेत्र के मोहिउदीनपुर गांव से एक सत्रह वर्षीय युवक के लापता हो जाने का खबर है। युवक की पिता बैरागी राम ने थाना गुमशुदगी का मामला Fatuha Police को दर्ज कराया है। पीड़ित पिता के अनुसार बीते 18 जुलाई को शाम तीन बजे घास काटने के लिए घर से बधार में गया था। लेकिन वह अभी तक नही लौटा है। उसे हर जगह पता किया गया लेकिन पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।