Abhijit Singh
बिहार

जनसंख्या कानून से नही जागरूकता से नियंत्रित होगी : Abhijit Singh

पटना, संवाददाता। उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की घोषणा के बाद राजनीति गरमा गयी है।जन अधिकार पार्टी के प्रदेश सचिव सह प्रवक्ता Abhijit Singh ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने से पहले भाजपा अपने उन मंत्री ,विधायको और सांसदों का इस्तीफा ले, जिनके पास दो से अधिक बच्चे है।जाप नेता Abhijit Singh ने कहा कि चुनाव आया तो जनसंख्या कानून याद आया।

Read Also: अनलॉक के दौरान लापरवाही न बरतें लोग: Sushil Kumar Modi

भाजपा सिर्फ और सिर्फ देश मे जाति-धर्म के नाम पर नफरत को फैला कर बटवारे की राजनीति कर रही है।जाप नेता अभिजीत सिंह ने कहा कि उत्तरप्रदेश सरकार ने केवल शहरों का नाम बदला है तथा राम लल्ला के नाम पर जमीन का घोटाला किया है।

Get latest updates on Corona

जन अधिकार पार्टी के प्रदेश सचिव सह प्रवक्ता Abhijit Singh ने कहा कि सरकार जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने से पहले जिनके एक बच्चें है उनको सरकारी नौकरी देने की गारंटी दे, जाप नेता के प्रदेश सचिव सह प्रवक्ता Abhijit Singh ने बिहार के मुख्यमंत्री के उस बयान पर पलटवार किया है,जिसमे वो बोल रहे है कि जनसंख्या शिक्षा से नियंत्रित होगी। जाप नेता अभिजीत सिंह ने कहा कि 16 वर्षो में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अब शिक्षा की याद आयी है जब बिहार की सभी शिक्षा व्यवस्था को ध्वस्त कर दी गयी।जाप नेता अभिजीत सिंह ने कहा कि जनसँख्या नियंत्रण कानून से नही जागरुकता से होगी।जाप नेता अभिजीत सिंह ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून से हरियाणा की तरह पूरे देश में पुरुष और महिला के अनुपात में भारी भिन्नता आयेगी।जाप नेता ने कहा कि चीन ने जनसंख्या कानून लागू किया था लेकिन उसका परिणाम क्या हुआ वो सबके सामने है। उन्होंने कहा कि सरकार चलाने में हुए फेल और अब वोट के लिए करने लगे खेल ,जाप नेता श्री सिंह ने कहा कि बिहार में सरकार अगर ऐसा कानून लाती है तो जन अधिकार पार्टी उसका कड़ा विरोध करेगी ।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.