Sitara Devi
बिहार

असीम संघर्ष के बाद कत्थक साम्राज्ञी सितारा देवी ने बनायी अपनी पहचान : श्वेता सुमन


Sitara Devi की जन्मशताब्दी समारोह के अवसर पर गंगा नृत्य नाटिका की प्रस्तुति गौरव का क्षण : श्वेता सुमन

Sitara Devi की जन्मशताब्दी समारोह के अवसर पर श्वेता सुमन निर्देशित कार्यक्रम गंगा नृत्य नाटिका आमंत्रित


महान कत्थक साम्राज्ञी स्वर्गीय सितारा देवी की जन्मशताब्दी समारोह के अवसर पर उसके 72वें कड़ी में कृष्णा कलायन कला केंद्र की निदेशक श्रीमती श्वेता सुमन निर्देशित कार्यक्रम गंगा नृत्य नाटिका को आमंत्रित किया गया है।
कार्यक्रम के संयोजक और कलाकार राजेश मिश्रा ने बताया कि हम नृत्य साम्राज्ञी पद्म श्री डॉ सितारा देवी जी का जन्म शताब्दी मना रहे हैं।फेसबुक पेज पर आप सब सादर आमंत्रित हैं अगले एपिसोड के कलाकार श्रीमती श्वेता सुमन (भागलपुर, बिहार) ,श्वाति मोदी तिवारी (जबलपुर, मध्यप्रदेश ) हैं। कार्यक्रम का प्रसारण 4 जुलाई ,8 जुलाई एवं 10 जुलाई को पद्मश्री स्वर्गीय सितारा देवी के पेज से होगा।

श्वेता सुमन ने बताया कि यह उनके लिए बहुत ही गौरव का क्षण है कि भागलपुर (बिहार) से यह प्रस्तुति अंतराष्ट्रीय मंच पर शामिल होने जा रही है, जिस मंच को स्वयं पद्मश्री सितारा देवी जी का आशीर्वाद प्राप्त है और देश विदेश के कई गणमान्य कलाकार अपनी प्रस्तुति कर चुके हैं उस श्रृंखला में यह अवसर भागलपुर के लिए एवं स्वयं उनके लिये लिए भी गौरव का क्षण है कि जिन उद्देश्यों से वह भागलपुर से कला संस्कृति को संजोने का कार्य कर रही है तो आज वह पूरा होने की दिशा में है। उन्होंने बताया कि अपने जन्मस्थान से अपने कला की यात्रा और कत्थक साम्राज्ञी स्वर्गीय सितारा देवी के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी, जिन्होंने असीम संघर्ष के बाद अपनी कला को स्थापित किया और एक अविस्मरणीय प्रेरणा के रूप में स्थापित हुई।

सितारा देवी जी की सुपुत्री जयंतीमाला जी एवं उनके दामाद श्री राजेश मिश्र जी इस पुनीत कार्य को आगे बढ़ा रहे हैं और राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सूची के कलाकार इसमें शामिल हो रहे है और इस श्रेणी में मुझे मंच पर आमंत्रित करना अंगप्रदेश भागलपुर ही नही पूरे बिहार के लिए गौरव की बात है।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.