Ashwini Chaubey
बिहार

सीएसआर के माध्यम से टेस्टिंग,ट्रीटमेंट व मेडिसीन में मदद को आगे आए निजी कंपनियां: Ashwini Chaubey

  • निजी कंपनियों एवं मेडिकल संस्थानों सहित गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने किया संवाद।

पटना,संवाददाता।केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री Ashwini Chaubey ने निजी मेडिकल संस्थानों, कंपनियों एवं गैर सरकारी संगठनों से आह्वान किया है कि वे टेस्टिंग, ट्रीटमेंट एवं मेडिसिन सहित अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए अपने स्तर पर आगे आएं। उन्हें सरकारी स्तर पर भी मदद उपलब्ध कराई जाएगी।

Also Read: बात बात पर आता है गुस्सा, तो Mangal का करें उपाय

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री Ashwini Chaubey सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश के विभिन्न राज्यों में स्थित निजी मेडिकल संस्थान, गैर सरकारी संगठनों एवं कंपनियों के प्रतिनिधियों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश कोरोना के विरुद्ध जंग लड़ रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में निजी मेडिकल संस्थानों,गैर सरकारी संगठनों एवं कंपनियों का सहयोग मिल रहा है। उसकी गति और तेज करनी है। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री चौबे ने कहा कि बिहार सहित अन्य राज्य जो अधिक प्रभावित हैं। दूसरे प्रांतों में स्थित निजी मेडिकल संस्थानों के विशेषज्ञ वेंटिलेटर इंस्टॉलमेंट आईसीयू बेड एवं अन्य चिकित्सीय उपकरणों के संबंध में जानकारी उपलब्ध करा सकते हैं। उसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मदद भी कर सकते हैं। कम समय में वेंटिलेटर ऑपरेट करने के तकनीकी जानकारों को तैयार करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर सकते हैं जिससे बड़ी संख्या में प्रशासन को भी लाभ मिलेगा।

Get latest updates on Corona

Ashwini Chaubey ने तीसरे फेज में आने वाले लहर की रोकथाम के लिए भी महत्वपूर्ण सुझाव देने का आग्रह किया। संवाद में दक्षिण भारत के तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, पुडुचेरी, कर्नाटक एवं अन्य राज्यों से 100 से अधिक निजी मेडिकल संस्थान, गैर सरकारी संगठन एवं कंपनी के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए।

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री Ashwini Chaubey ने सीएसआर द्वारा हर संभव मदद का आव्हान किया, चाहे वेंटिलेटर हो या आक्सिजन सिलिंडर या आक्सिजन कंसंट्रेटर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करना हो। सभी अपना प्रपोजल यथाशीघ्र दें, ताकि उनका सहयोग लिया जा सके। उन्होंने कहा कि निजी मेडिकल कॉलेज अपने डॉक्टरों को सरकार और जब भी कोविड रोगियों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों के प्रबंधन के लिए आवश्यक हो, उपलब्ध कराएं। इसके लिए एक प्रस्ताव संयुक्त रूप से तैयार किया जा सकता है और इसे प्रस्तुत किया जा सकता है।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.