फतुहा, संवाददाता। शहर के गोविंदपुर स्थित चाणक्य सेंट्रल स्कूल के प्रांगण में निजी स्कूलों के प्रबंधकों ने प्रेस कांफ्रेंस कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें चाणक्य सेंट्रल स्कूल के प्राचार्य रवि कुमार ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए बताया कि हम सभी सरकार से रजिस्टर्ड निजी स्कूल 25% गरीब बच्चों को निशुल्क पढ़ा रहे हैं। वहीं सर्वोदय इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के प्राचार्य कृष्णनंदन प्रसाद सिंह ने बताया कि सरकार के गाइडलाइन के अनुसार हम निजी विद्यालय पालन कर रहे हैं।
Read also- लाइब्रेरी और किताबों से सच्चा मित्र कोई और नहीं : एसके सिंह
इस संबंध में नवोदय पब्लिक स्कूल के प्राचार्य अरूण पटेल ने बताया कि अगर कोई बच्चा पढ़ाई का खर्च वहन करने में सक्षम नहीं है तो हमें बताइए, हम उसकी पढ़ाई से लेकर सारी व्यवस्था फ्री में देंगे। सनराइज स्कूल के प्राचार्य मनोज कुमार ने बताया कि जो भी निजी तौर पर चल रहे स्कूल सरकार से रजिस्टर्ड नहीं हैं वो सरकार से रजिस्टर्ड करा लें और गरीब बच्चों को भी पढ़ाएं, गरीब बच्चों के पढ़ाई का खर्च सरकार ऐसे स्कूलों को देगी।
कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों में गौतम जी, संजय भूषण प्रसाद, सुधीर कुमार सिंह, बिनोद कुमार सिंह, गौरव कुमार गुप्ता, कार्टूनिस्ट व पत्रकार अमरेन्द्र को माला पहनाकर और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर रवि कुमार, अरुण पटेल, कृष्णनंदन प्रसाद सिंह, मनोज कुमार, अनिल कुमार, उमेश प्रसाद केशरी, तरूण कुमार सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।