Ashwini Chaubey
बिहार

रेमडेसिविर इंजक्शन का उत्पादन 3 गुना अधिक बढ़ाया गया है: Ashwini Chaubey

  • बिहार का कोटा 30 मई तक दो लाख इंजेक्शन का किया गया है।

पटना,संवाददाता। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री Ashwini Chaubey ने कहा कि कोरोना के विरुद्ध जंग में हर पहलुओं पर पैनी नजर रखी जा रही है। रेमडेसिविर इंजक्शन का उत्पादन 3 गुना अधिक बढ़ाया गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री Ashwini Chaubey सोमवार को कोविड-19 को लेकर गठित मंत्रिमंडल समूह की बैठक में पटना से वर्चुअल माध्यम से सम्मिलित हुए। उन्होंने अधिकारियों से बिहार की स्थिति, ऑक्सीजन, दवाइयां, इंजेक्शन एवं चिकित्सीय उपकरणों आदि की जानकारी प्राप्त की। बैठक में कोरोना की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की गई। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री चौबे ने कोरोना टीका को लेकर गठित राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह की बैठक में भी शामिल हुए। इसमें टीकाकरण को लेकर उठाए जा रहे कदमों की समीक्षा की गई।

Read Also: Nitish Kumar ने वीडियो कन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होम आइसोलेशन ट्रैकिंग (एचआईटी) कोविड ऐप किया लांच

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री Ashwini Chaubey ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में केंद्र व राज्य बेहतर समन्वय स्थापित कर जनता की मदद में जुटे हुए हैं। इसका सकारात्मक परिणाम भी दिख रहा है। कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है। पहले की तुलना में कोविड से संक्रमित मरीजों की संख्या भी कम होने लगी है। प्रतिदिन ऑक्सीजन की आपूर्ति, वेंटिलेटर, आईसीयू बेड, दवाइयां एवं इंजेक्शन आदि की समीक्षा की जा रही है।

Get latest updates on Corona

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री Ashwini Chaubey ने कहा कि डीआरडीओ एवं डीआरएल द्वारा तैयार 2 डीजी ड्रग आशा और उम्मीद की एक नई किरण है। यह ड्रग कोविड में प्रभावकारी साबित होगा। इस ड्रग के रिसर्च एवं डेवलपमेंट में जुड़े सभी वैज्ञानिकों को बधाई एवं शुभकामनाएं।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.