Sulabh Srivastava
बिहार

Sulabh Srivastava हत्या मामले में दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई की जाये : राजीव रंजन प्रसाद

  • जीकेसी ने सुलभ श्रीवास्तव हत्या मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग
  • श्रीवास्तव हत्या मामले में जीकेसी की जांच समिति गठित

पटना/लखनऊ, संवाददाता। ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस (जीकेसी) के ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने प्रतापगढ़ के पत्रकार Sulabh Srivastava की हत्या की घोर निंदा करते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार से उच्चस्तरीय जांच कराये जाने और दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है।

एबीपी गंगा न्यूज़ चैनल के प्रतापगढ़ के पत्रकार Sulabh Srivastava की हत्या कर दी गयी है। इससे पूर्व Sulabh Srivastava ने पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ को अपनी हत्या की आशंका होने पर पत्र लिख कर सूचित किया था।

Read Also: इंतज़ार है अब Chirag Paswan के अगले कदम का

मामले में संज्ञान लेते हुये जीकेसी के ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने Sulabh Srivastava की हत्या करने के मामले को लेकर दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार के लोगों को हर संभव मदद किये जाने की मांग उत्तर प्रदेश की योगी आदित्य नाथ सरकार से की है। उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश में हालिया घटनाओं में कई कायस्थों की हत्या अथवा उत्पीड़न के मामले आएं हैं, यदि न्याय न मिले तो इसका प्रतिकार न करना कायरता होगी। हम मिल कर लड़ेंगे और शासन को विवश करेंगे कि प्रतापगढ़ पत्रकार हत्याकांड के आरोपियों को अविलम्ब गिरफ्तार करके उन्हें सजा दिलाने की दिशा में योगी सरकार तत्परता दिखाए।

Get latest updates on Corona

राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि मामले में उन्होंने त्वरित संज्ञान लेते हुये उत्तर प्रदेश जीकेसी के प्रदेश अध्यक्ष सह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव को मामले की जांच कराये जाने का निर्देश दिया है। सुनील श्रीवास्तव ने बताया कि Sulabh Srivastava की हत्या की जांच के लिये एक कमेटी का गठन किया गया है, जिसकी अध्यक्षता अधिवक्ता राजीव श्रीवास्तव (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ) करेंगे। गठित टीम में अभिषेक श्रीवास्तव (राष्ट्रीय सचिव विधि प्रकोष्ठ), विनय श्रीवास्तव (प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष), आशुतोष श्रीवास्तव (प्रदेश अध्यक्ष शिक्षा प्रकोष्ठ), डिटेक्टिव रूपेश श्रीवास्तव (जिला अध्यक्ष लखनऊ) और श्रीमती नीता निगम (प्रदेश उपाध्यक्ष कला एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ) शामिल हैं। उन्होंने बताया कि संकट की इस घड़ी में पूरा जीकेसी परिवार पीड़ित के परिजनों के साथ है और उनकी हर संभव सहायता के लिये तत्पर है।

जीकेसी के राष्ट्रीय महासचिव मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि Sulabh Srivastava की जघन्य हत्याकांड की जीकेसी घोर निंदा करती है एवं माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सीबीआई जांच कराये जाने की मांग करती हैँ।

राष्ट्रीय प्रवक्ता कमल किशोर ने बताया कि संकट की इस घड़ी में पूरा जीकेसी परिवार पीड़ित के परिजनों के साथ है और उनकी हर संभव सहायता के लिये तत्पर है।उन्होंने बताया कि यदि मृत सुलभ श्रीवास्तव के परिजनों को न्याय नहीं मिला तो जीकेसी आंदोलन करने को बाध्य होगा ।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.