पटना, संवाददाता। Jagannath Pahadia एक बेहतर प्रशासक, राजनेता और एक शालीन व्यक्ति के साथ सभी धर्मों को मानने वाले जन सेवक थे।यह भावांजलि प्रख्यात दैवज्ञ शिरोमणि ज्यौतिषाचार्य पं गणेश कान्त झा ने पहाड़िया के निधन पर दी।
Read Also: फांसी लगाकर नवविवाहिता ने की आत्महत्या (Suicide)
उनके निधन से मर्माहत पं. झा ने कहा कि अत्यंत मृदुभाषी, सरल, सनातन संस्कृति में विश्वास रखनेवाले सूबे के पूर्व राज्यपाल स्व.Jagannath Pahadia बड़े ही अनुशासनप्रिय थे।
अपने शोक संदेश में हुतात्मा की शांति हेतु ईश्वर से निवेदित रहते हुए दो मिनट का मौन भी उन्होंने रखा। शोक सभा में पं.पद्म शिवाकांत, अनु रंजन कुमार,नवीन कुमार, अरूण समेत पं.महेश कांत झा, वेद कान्त झा,कॉ.सत्यनारायण सिंह तथ किशन खेमका ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला।इसबीच कोरोना प्रोटोकॉल गाइडलाइंस का पालन करते हुए पं.झा ने संपूर्ण राष्ट्र के कल्याण की ईश्वर से प्रार्थना की।