पटना, जितेन्द्र कुमार सिन्हा। कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के मद्देनजर जन-जागरूकता अभियान जागरूकता अभियान के तहत पटना के कारगिल चौक के पास लगभग 500 व्यक्तियों के बीच सैनिटाइजर और मास्क का वितरण आज किया गया।
इसे भई पढ़ें– दिल्ली चलो अभियन : वैशाली से ग्लोबल कायस्थ कॉन्फेंस की शंखनाद यात्रा शुरु
कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका को देखते हुए इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स काउंसिल सोशल जस्टिस एंड एंपावरमेंट, बिहार प्रदेश ने लोगों को सैनिटाइजर और मास्क वितरित कर बताया कि आप हमेशा सेनेटाइजर का इस्तेमाल अवश्य करें, मास्क को हमेशा लगाए रखें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहें।
watch it also –Your AURA Changes COLOR When You’re In LOVE || Your Aura When You’re In Love
संस्थान के प्रदेश महासचिव चेतन थीरानी ने बताया कि सैनिटाइजर, मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने से तीसरी लहर को आने से बचाया जा सकता है। इसलिए जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार प्रदेश अध्यक्ष अशोक शर्मा ने कर रहे थे। उक्त अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष अमित राज अकेला, प्रदेश उपाध्यक्ष किरण शर्मा, प्रदेश संयुक्त सचिव पवन अग्रवाल, पटना महानगर संयुक्त सचिव शुभम अग्रवाल, कानूनी सलाहकार उज्जवल राज और मीडिया प्रभारी धीरेंद्र गुप्ता उपास्तित थे।