पटना,संवाददाता। राहुल मणि को ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) का बिहार प्रदेश युवा अध्यक्ष बनाया गया है। अध्यक्ष पद पर मनोनयन के बाद संगठन की प्रबंध न्यासी रागिनी रंजन ने राहुल मणि का स्वागत किया और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। सम्मानित करते हुए प्रबंध न्यासी ने कहा कि राहुल मणि के बिहार प्रदेश युवा अध्यक्ष बनने से बिहार प्रदेश इकाई को मजबूती मिलेगी और जिस प्रकार जीकेसी अपनी सदस्यता अभियान चला रहा है, उसमें युवाओं को जोड़ने की गति और तेज होगी।
मौके पर दीपक अभिषेक ने कहा कि बिहार प्रदेश युवा इकाई को सुदृढ़ करने की दिशा में यह एक सार्थक पहल है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि श्री मणि अपने पद की गरीमा रखते हुए संगठन को मजबूत करने में महती भूमिका का निर्वहन करेंगे। खास बात यह है श्री मणि जीकेसी से पहले से ही जुड़े हुए थे। उनकी सक्रिय सहभागिता को देखते हुए उन्हें बिहार प्रदेश युवा अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
राहुल मणि ने अपने पदभार संभालते हुए कहा कि मैं पूरी कोशिश करूंगा कि संगठन ने जो मुझ पर जो भरोसा किया लिया है, उस पर मैं खड़ा उतरूं। मौके पर प्रबंध न्यासी रागिनी रंजन, ग्लोबल उपाध्यक्ष दीपक कुमार अभिषेक बिहार प्रदेश महासचिव संजय कुमार सिन्हा सहित ऋतिक मणि एवं प्रसून श्रीवास्तव उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड – पवन सिंह सर्वश्रेष्ठ अभिनेता तो अंजना सिंह बनी स
बिहार प्रदेश अध्यक्ष दीपक अभिषेक ने बताया कि जीकेसी मधेपुरा सदस्य राजेश कुमार वर्मा ने भरगामा, अररिया से आदित्य कुमार सिन्हा, वीरनगर, अररिया से भोलू कुमार श्रीवास्तव एवं लहेरियासराय से निशांत कुमार श्रीवास्तव को जीकेसी के सदस्यता दिलाई गई।
श्री मणि को एवं अन्य नये सदस्यों को बधाई देने वालों में बिहार प्रदेश प्रवक्ता मुकेश महान, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष निलेश रंजन, सुशील श्रीवास्तव, धनंजय प्रसाद, आशुतोष ब्रजेश, डॉ. हर्षवर्धन, दिलीप कुमार सिन्हा, नवीन कुमार, रवि शंकर प्रसाद सिन्हा, रवि सहाय, अनिल कुमार दास, शामिल थे।