रेल दुर्घटना : दुर्घटना के बाद रेलवे द्वारा गुमटी के दोनों साइड किया गया बैरिकेटिंग । फतुहा संवाददाता। स्थानीय रेलवे गुमटी पर रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान शनिवार को लगभग 12 बजे दोपहर के करीब एक वृद्ध महिला और दो बच्चों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। वही एक बच्चा बाल-बाल बच गया। जानकारी के अनुसार मृतक महिला और बच्चे की पहचान छोटी लाईन निवासी कृष्णा कुमार (कृष्णा चाट) की मां और बच्चे और भतीजी के रूप में हुई है।
Read also गरीबों के मसीहा और दबी-कुचली मानवता के फौलादी संरक्षक थे बाबा साहेब भीम राव अम्बेदकर
रेल दुर्घटना के मृतकों में आकाश कुमार (6 वर्ष) पिता कृष्णा कुमार गुप्ता, सोनाली कुमारी (4वर्ष) पिता कन्हैया कुमार गुप्ता, सरोज देवी (48वर्ष) पति स्व. विजय कुमार गुप्ता सभी छोटी लाइन, फतुहा निवासी हैं।
जानकारी के अनुसार दादी सरोज देवी अपने पोते-पोतियों को स्कूल से घर ला रही थी, उसी समय वे सभी ननस्टोपेज ट्रेन के चपेट आ गई। सूचना मिलते ही स्टेशन प्रबंधक रंजीत कुमार, आरपीएफ और रेल पुलिस मौके पर पहुंच गयी है। हादसे के बाद रेलवे द्वारा गुमटी के दोनों साइड बैरिकेटिंग कर दी गई है। मृतक के घर सहित अड़ोस- पड़ोस में इस घटना के बाद मातम पसर गया है। परिवार का रोरो कर बुरा हाल है।