रेलवे का मॉक ड्रिल संपन्न । सोनपुर,विश्वनाथ सिंह। दुर्घटना से निपटने की अपनी तैयारियों को लेकर रेलवे ने पिछले दिनों मॉक ड्रिल किया। सोनपुर में आयोजित रेलवे की इस मॉक ड्रिल में रेलवे के रेस्क्यू ऑपरेशन से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ NDRF , पुलिस और स्थानीय जिला प्रशासन भी शामिल था।
मॉक ड्रिल के लिए बाकायदा यात्री से भरी ट्रेन की दुर्घटना को रिक्रिएट किया गयाष जिसके बाद रेस्क्यू टीम ने यात्रियों के रेस्क्यू का अभियान चलाया। दुर्घटना ग्रस्त ट्रेन में फंसे यात्री को निकालने की तैयारी के अलावा रेस्क्यू अभियान से जुड़े हर पहलु का अभ्यास किया गया। मॉक ड्रिल के दौरान रेलवे के तमाम वरीय अधिकारियों के साथ NDRF की एक टीम को शामिल किया गया और अस्थाई अस्पताल संचार व्यवस्था बनाई गई। स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों और स्थानीय पुलिस की तत्परता परखने के लिए दुर्घटना स्थल पर सभी को बुलाया गया औऱ उन्हें इस अभ्यास में शामिल भी किया गया।
Read Also– कौन सी दिशा है देवी दुर्गा को प्रिय, कहां करें उनकी प्रतिमा को स्थापित
इस बावत सीनियर DCM , सोनपुर दिलीप कुमार ने कहा कि यहाँ एक पैसेंजर ट्रेन को डिरेल कराया गया। जिसमें करीब 20 पैसेंजर है जिसमें 10 से 12 पैसेंजर को हमने इंजर्ड दिखाया है, जिसमे कुछ क्रिटिकल इंजर्ड हैं और कुछ कम इंजर्ड हैं, उसी के हिसाब से पूरा एक्सरसाइज किया गया और जो इंजर्ड पैसेंजर है उसको किस तरह बचाना और डिरेल कोच को किस तरह हटाना है और परिचालन को शुरू करना ये इस एक्सरसाइज का उद्देश्य था।
इसे भी देखें – https://www.youtube.com/watch?v=HforSbVfidM
DRM , सोनपुर मनोज कु अग्रवाल ने बताया कि Actually ये एक मॉक ड्रिल था, लेकिन इसमें हम हरेक आदमी की जिम्मेदारी को गैदर कर रहे थे, खामियों को नोट किया गया। जिससे बाद में इसको दूर किया जा सके।