राष्ट्रीय रंग लोक व एडमा  की ओर से रविवार को दरभंगा रोड स्थित वसंत पैलेस में रंग लोक युवा काव्य समागम सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
बिहार

18 युवा साहित्यकारों को राष्ट्रीय रंग लोक ने किया सम्मानित

मुजफ्फरपुर, संवाददाता। राष्ट्रीय रंग लोक व एडमा  की ओर से रविवार को दरभंगा रोड स्थित वसंत पैलेस में रंग लोक युवा काव्य समागम सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संयोजन सुमन वृक्ष ने किया था। जिसमें 18 युवा कवि-कवयित्रियों को युवा काव्य रत्न सम्मान प्रदान किया गया। इसमें डॉ कुमारी अन्नू प्रीति सुमन, हेमा सिंह, चांदनी समर, आस्था दीपाली, सविता राज, अनुष्का श्री, स्मृति सुमन, मुस्कान केसरी, ऋषि कुमार, अभिषेक श्रीवास्तव, कुमार सागर, राजेश चौधरी, अमीर हमजा, सुधीर भगत, वरुण केसरी, विवेक सिंह, डॉ गौतम कुमार इन सभी को साहित्य लेखन के लिए सम्मानित किया गया।

इसे भी पढ़ें – चतुरानन दास सम्मान से सम्मानित हुए छात्र, यह सम्मान शिक्षा का सम्मान है-मनोज मनु

राष्ट्रीय रंग लोक के इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर मनोज वत्स, वसंत कुमार बचपन, अखिलेश चंद्र राय, चंदन कुमार, डॉ उमाशंकर यादव, ज्योति,  सुजय कुमार, जयंती सिन्हा, नीरज सिन्हा, डॉ विजयश कुमार, कमलेश श्रीवास्तव, डॉ आरती, गोपाल फलक,  साकेत शाही, आशीष मिश्रा, अनुरंजन कुमार, गणेश प्रसाद, डॉ कुमार विरल, सुमन वृक्ष, इब्रान खान, संचय, शुभम, राहुल आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन अमीर हमजा ने किया।

Read also- वंदे मातरम गायन के साथ बीएमएस के त्रिदिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का समापन

 सभी रचनाकारों ने एक से बढ़ कर एक कविता, गजल, मुक्तक प्रस्तुत की। इसमें हास्य कविता भी प्रस्तुत की गई, जिसे सुन कर श्रोता लोट पोट होते देखे गए। इन सब की प्रस्तुति इतनी शानदार थी कि यूं लगा जैसे बसंत पैलेस में सच में बसंत ऋतु का आगमन हो गया हो। कार्यक्रम का समापन सुमन वृक्ष के आभार ज्ञापन से हुआ।