Ration Kit
बिहार

कलाकारों के बीच बाँटा गया राशन किट (Ration Kit)

पटना,संवाददाता।अन्न सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत कोविड सेकेंड वेव महामारी में आजीविका प्रभावित कलाकार, साहित्यकार, पत्रकार समुदाय में राशन किट (Ration Kit) का वितरण कालिदास रंगालय में रिलायंस फाउंडेशन एवं युगांतर के सहयोग से किया गयाI राशन किट (Ration Kit) में 5 किग्रा चावल,1 किग्रा दाल,1 किग्रा चीनी,1 लीटर सरसों का तेल और एक पैकेट मसाले आदि के साथ साथ मास्क, सेनेटाइज़र इत्यादि भी मुहैया कराई गई,ताकि कारोना के कहर से बचा जा सके।

इस सहयोग सेवा में कलाकारों के सम्मान, गरिमा का विशेष रूप से ध्यान रखा गया।सामग्री वितरित कर रहे अनिल चतुर्वेदी ने बताया कि कलाकारों को अभाव से उनमें हीन भावना ना उत्पन्न हो इसके लिए लाभार्थी कलाकारों के किसी भी फोटो को सोशल मिडिया या अन्य माध्यमों में प्रकाशित नहीं करने का अनुग्रह किया गया ताकि सेवा का समुचित लाभ लेने से वंचित कलाकार संकोच ना करें।

Read Also: सांई शिव कृपा मंदिर ने एक हजार से अधिक फूड पैकेट किए वितरित

रिलायंस फाउंडेशन के अन्न सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत पटना जिला में करीब 2000 गरीब परिवारों को Ration Kit वितरण किया गया। इस वितरण कार्य में जिले के कई सेवा संस्थानों – युगांतर, टीस एलुमनी फाउंडेशन, प्रयास ग्रामीण विकास समिति, गोरेड एक्शन फाउंडेशन, IGSSS एवं बिहार आर्ट थियटर ने सहयोग किया।

अभी तक राशन खासकर वैसे परिवारों में वितरित किया गया जिनकी लॉकडॉन की वजह से आजीविका और आय के साधन खत्म हो गए हैं।

Get latest updates on Corona

रघुनाथपुर, काजीपुर ,दिनकर चौराहा, प्रेमचंद रंगशाला, कंकड़बाग, इत्यादि इलाकों के स्लम एरिया में में भी वितरित किया गया। साथ ही साथ फुलवारी, पुनपुन, संपतचक में दूसरे प्रदेशों से लौटे प्रवासी मजदूरों और बूढ़े बुजुर्गों के बीच भी करीब 2000 राशन किट्स का वितरण रिलायंस फाउंडेशन के माध्यम से किया गया। बिहार के चार जिलों में लगभग दस हजार परिवारों तक लाभ पहुँचाया गया एवं यह कार्य अभी जारी है।

करोना के सारे नियमों के अनुसार इस वितरण कार्य में अनिल चतुर्वेदी, कुणाल बोस, रॉबिन रवि, प्रवीण गुड्डू, संजय पांडेय, एवं पंकज किशोर आदि ने अहम भूमिका निभाई ।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.