Bihar Public Service Commission
बिहार

बैजलपुर से बीपीएससी निकालना क्षेत्र के लिए गौरव की बात: प्रभात

सोनपुर, संवाददाता। (Bihar Public Service Commission) सोनपुर प्रखंड स्थित बैजलपुर हरिजन टोली निवासी संजीव कुमार को हाल ही में आयोजित हुए बीपीएससी परीक्षा (Bihar Public Service Commission) में 40वे रैंक की सफलता पर गरीब रक्षक
आर्मी के सदस्यों ने पिछले दिनों बधाई दी है। उनके घर पर कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें सम्मानित किया गया। संगठन के संयोजक प्रभात रंजन, मीडिया प्रभारी गौतम राज समेत गणमान्य लोगों ने अंगवस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया।

Read Also: कायस्थ पुरोधाओं ने देश के उत्थान और आजादी में अहम भूमिका अदा की:राजीव रंजन प्रसाद

श्री प्रभात ने कहा कि बैजलपुर हरिजन टोली जैसे पिछड़े इलाके के रहनेवाले संजीव ने इस क्षेत्र का नाम रौशन किया है, जो क्षेत्र के लिए ख़ासकर पूरे जिले के लिए गर्व की बात है। यहां के युवाओं को इनसे प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। मौके पर राजन सिंह, नितेश सिंह, विनीत सागर समेत कई स्थानीय लोग भी उपस्थित थे।सभी ने संजीव कुमार की प्रशंसा की और उनकी उपलब्धि को अनुकरणीय बताया।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.