दीदीजी फाउंडेशन की चर्चित समाजसेवी डा. नम्रता आनंद को सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिये गार्गी एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित कि।...
बिहार

चर्चित समाज सेविका डा. नम्रता आनंद को मिला गार्गी एक्सीलेंस अवार्ड

पटना,संनाददाता। राजकीय-राष्ट्रीय सम्मान से अंलकृत दीदीजी फाउंडेशन की संस्थापक और चर्चित समाजसेवी डा. नम्रता आनंद को सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिये गार्गी एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया।

    अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पटना के विद्यापति भवन में लेट्स इंस्पायर बिहार-गार्गी चैप्टर का यह आयोजन था।  इसमें विभिन्न क्षेत्रों की 150 महिलाओं को उनकी अनुकरणीय भूमिका से समाज में सर्वश्रेष्ठ उदाहरण स्थापित करने के लिए सम्मानित किया गया।

 डा. नम्रता आनंद को सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिये गार्गी एक्सीलेंस अवार्ड दिया गया। आईपीएस ऑफिसर विकास वैभव ने मोमेंटो और शॉल देकर डा. नम्रता आनंद को सम्मानित किया।

इसे भी पढ़ें- लंदन से दो फिल्म ‘सपना’ और ‘मितवा’ कर स्वदेश लौटे अभिनेता रोहित राज यादव

   मौक पर डा. नम्रता आनंद ने कहा, जीवन में समाजसेवा से बड़ा कोई कार्य नहीं है। समाज के प्रत्येक नागरिक को अपने सामाजिक एवं पारिवारिक दायित्वों के साथ-साथ समाजसेवा के लिए भी समय अवश्य निकालना चाहिए।  हमारी कोशिश रहती है कि लोगों के बीच अधिक से अधिक मदद पहुंचायी जा सके।

Success Story: दीदीजी से पर्यावरण लेडी ऑफ बिहार बन गई डा.नम्रता आनंद

 डा. नम्रता आनंद 2004 में ही केन्द्रीय चयन समिति ने वर्ष राष्ट्रीय विकास और सामाजिक सेवा में किये गये उत्कृष्ठ कार्य के लिये राष्ट्रीय यूथ अवार्ड सम्मान से सम्मानित हो चुकी हैं। वर्ष 2019 में उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की सर्वश्रेष्ठ 20 शिक्षकों में सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त राज्य और राष्ट्रीय स्तर के कई सम्मान उन्हें मिल चुका है। बाद में नम्रता आनंद ने पटना से सटे कुरथौल में दीदी जी फाउंडेशन और संस्कारशाला की स्थापना की और इसके तहत लगातार सेवा कर रही हैं।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.