bank worker
बिहार

सेवानिवृत्त बैंककर्मी (bank worker) हत्याकांड पटना पुलिस ने किया पर्दाफाश

  • दामाद ने 50 लाख रूपये के लिए कराई थी ससुर की हत्या

फतुहा, संवाददाता। फतुहा फोरलेन पर रिटायर्ड बैंक मैनेजर शैलेन्द्र कुमार की हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने एक हफ्ते के अंदर ही सुलझा लिया है। पुलिस को जिस करीबी पर शक था, वह सही साबित हुआ। मृतक सेवानिवृत्त बैंककर्मी (bank worker) शैलेन्द्र के दामाद पवन ने ही जमीन की रकम हड़पने के लिए उनकी हत्या करा दी। हत्या कराने के लिए रामकृष्ण नगर में किराए के मकान में रहने वाले पवन ने शूटर को हत्या के लिए एक लाख की सुपारी दी थी। पुलिस ने इस हत्याकांड में कुल 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। दामाद पवन के अलावा एक शूटर समेत पवन का भाई टिंकू एवं उसकी दूसरी पत्नी निभा को गिरफ्तार कर लिया है।

Read Also: Pappu Yadav की रिहाई को लेकर जाप ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

जमीन की रकम हड़पने के उद्देश्य से कराई गई हत्या

पूरे मामले का पर्दाफाश करते हुए पटना के ग्रामीण एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बुधवार को प्रेस वार्ता में बताया कि रिटायर्ड होने के बाद बैंककर्मी (bank worker) शैलेन्द्र ने बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन के पास चार-पांच कठ्ठे का एक प्लाट 50 लाख में ख़रीदा था। इस जमीन को पवन ने ही तय किया था।

Get latest updates on Corona

सूत्रों के अनुसार, बैंककर्मी (bank worker) शैलेन्द्र ने पवन को इस जमीन की सारी रकम कुल 50 लाख रूपये दी थी। इसी रकम को वह गबन करना चाह रहा था। हालांकि रजिस्ट्री की तिथि 17 जून को तय होनी थी। छोटे बेटे मनीष के नाम पर जमीन की रजिस्ट्री होनी थी। वह इसलिए गुवाहाटी से 5 जून को पटना आया था एवं मृतक शैलेन्द्र अपने दामाद पर जमीन लिखने के लिए दवाब दे रहे थे। वही इससे बचने के लिए ही उसने अपनी दूसरी पत्नी एवं अपने भाई के साथ उसे रास्ते से हटाने के लिए योजना बनाई एवं कंकड़बाग के ही एक शूटर को मर्डर के लिए हायर किया।

पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार किया बरामद

पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार को बरामद कर लिया है। पुलिस ने 1 देशी पिस्टल, 2 जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल, एक स्कूटी समेत 3 मोबाइल बरामद किया है।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.