केन्द्र सरकार द्वारा घरेलू गैस की कीमत में की गई कटौती को राजद ने लॉलीपॉप बताया है। साथ ही राजद का दावा है कि गैस की कीमतों में यह कटौती म...
Breaking News बिहार

केन्द्रीय बजट से बिहार के लिए राजद ने जताई अपेक्षा

केन्द्रीय बजट से डबल इंजन सरकार का मिले बिहार को लाभः चित्तरंजन गगन। पटना,संवाददाता। राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने अपेक्षा कि है कल 1 फरवरी को संसद मे पेश होने वाले केन्द्रीय बजट में बिहार के सत्ता पर काबिज डबल इंजन की सरकार की झलक दिखाई पड़ेगी। उन्होंने कहा कि ऐसी अपेक्षा इसलिए भी है कि एनडीए सरकार बनते समय दावा किया गया था डबल इंजन की सरकार बनने से बिहार को विशेष फाएदा मिलेगा।

Read also-खिलखिलाहट द्वारा छात्रों के बीच किया गया मास्क और सेनेटाइजर का वितरण

 राजद प्रवक्ता ने कहा कि महागठवंधन से अलग होकर एनडीए की सरकार बनाने के समय जदयू और भाजपा के नेताओं द्वारा दावा किया गया था कि डबल इंजन की सरकार बनने के बाद बिहार का विकास द्रुत गति से होगा। पर डबल ईंजन की सरकार बने पांच साल होने को है और नीति आयोग के रिपोर्ट में बिहार को हर क्षेत्रों मे फिसड्डी बताया गया है।  

Get Corona update here

 स्पष्ट है कि डबल ईंजन की सरकार बनने के बाद बिहार सबसे ट्रबल राज्य बन गया है और विकास के पैमाने पर नीचले पायदान पर पहुँच गया है। इसलिए हमें अपेक्षा है कि पिछले वर्षों में बिहार के साथ की गई उपेक्षा की क्षतिपूर्ति कल पेश किए जा रहे बजट में की जायेगी।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.