राजद
बिहार

7 अगस्त को सभी जिला मुख्यालयों पर होगा राजद का धरना-प्रदर्शन

पटना। 7 अगस्त को सभी जिला मुख्यालयों पर होगा राजद का धरना-प्रदर्शन। जातीय जनगणना कराने, आरक्षित कोटे से बैकलॉग के लाखों रिक्त पदों को भरने, मंडल आयोग की शेष सभी अनुशंसाएं को लागू करने की मांग को लेकर मंडल दिवस के अवसर पर कल 7 अगस्त को राष्ट्रीय जनता दल द्वारा राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन किया जायेगा। ज्ञातव्य है कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद की पहल पर 7 अगस्त 1990 को हीं तत्कालीन प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह द्वारा मंडल आयोग की अनुशंसा को लागू करने की घोषणा की गई थी ।
read also-9 अगस्त को जाप का सभी जिला मुख्यालयों पर साइकिल मार्च:राघवेंद्र कुशवाहा (xposenow.com)

राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के आह्वान और प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह के निर्देश पर कल होने वाले राजद का धरना-प्रदर्शन की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम को प्रभावशाली बनाने और बड़ी संख्या मे आमलोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सभी जिला में राज्य मुख्यालय से पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को प्रभारी बनाकर भेजा गया है। साथ ही सभी प्रमंडलीय प्रभारी तैयारी की मोनिटरिंग कर रहे हैं।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि कल के धरना-प्रदर्शन में लाखों-लाख की संख्या में आमलोगों की भागीदारी होगी।

इसे भी देखें –WANT TO BE RICH ? Doing This On A THURSDAY Can Make You RICH | #thursdayrituals | E SPIRIT WORLD – YouTube
धरना-प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन दिया जायेगा। जिसमें जातीय जनगणना कराने, आरक्षित कोटे से बैकलॉग के लाखों रिक्त पदों को भरने के साथ ही मंडल आयोग की शेष सारी अनुसंशाओं को लागू करने की मांग की जायेगी।