Fatuha Fourlane
बिहार

पिस्तौल के बल पर युवक से की लूटपाट, बाइक व नगदी ले उड़े लुटेरे

Fatuha Fourlane पर फिर से सक्रिय हुए लुटेरे

फतुह,अमरेन्द्र। Fatuha Fourlane पर लुटेरों की बदमाशी बढ़ती जा रही है। थाना क्षेत्र में फोरलेन पर हथियारबंद अपराधियों ने दो युवक को अपना निशाना बनाया है। जानकारी के अनुसार खुशरूपुर थाना क्षेत्र के शफीपुर निवासी दीपक जो कि पटना के एक मार्केट में बतौर मार्केटिंग मैनेजर कार्यरत हैं। Patna से Fatuha Fourlane के रास्ते वे अपने घर एक अन्य युवक मनोज के साथ बाइक से लौट रहे थे।

Read Also: स्वास्थ्य संविदा कर्मियों के साथ बिहार सरकार ने किया छल

लौटने के क्रम में फतुहा नूतन पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाया और वहीं से बाइक सवार दो हथियारबंद अपराधियों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया।जैसे ही वो आगे बढ़े, अपराधियों ने ओवरटेक कर दीपक के माथे पर पिस्तौल सटा दी। धमकी देते हुए उन्होंने उनका पल्सर बाइक, नगदी एवं उनके दोस्त का भी पर्स छीन लिया। जाते-जाते उन्होंने दहशत फैलाने के मक़सद से फायरिंग भी की।

वहीं पीड़ित युवक ने पूरे मामले की जानकारी फतुहा थाना को दी। पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। हालांकि पुलिस सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है। वही इस संबंध में पटना ग्रामीण एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने कहा कि पुरे मामले की जांच की जा रही है एवं जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.