मंदार पर्वत (Mandar mountain) का सनातन ऐतिहासिक महत्व तो है ही लेकिन अब पर्यटन के लिहाज से भी यह इलाका विश्व मानचित्र पर गूंजेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि अब शिखर तक पहुंचने में सभी को काफी सहूलियत होगी. रोप-वे सेवा का मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा लोकार्पित किये जाने के बाद यहां के स्थानीय निवासियों के साथ कयी पर्यटकों ने शासन के प्रति
आभार प्रकट किया है.
Read Also: बैंक योजनाओं पर आधारित नुक्कड़ नाटक का हुआ मंचन
ठाकुर गंगटी निवासी डॉ.रश्मि ने कहा कि लोगों की लंबी इच्छा की पूर्ति हुई है, इससे यहां (Mandar mountain) पर्यटन का विकास होगा. भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता व पराविज्ञान शास्त्री पुनीत आलोक छवि दूवे तथा हरेराम सिंह ने मंदार पर्वत श्रृंखला को अतिमहत्वपूर्ण बताते हुये बिहार सरकार को वहां रज्जू मार्ग की सुविधा बहाल करने के लिए, शुभकामनाएं दीं हैं.लोगों को अब उपर शिखर तक जाने में महज 4मिनट का समय लगेगा. एकबार आ कर मंदार पर्वत क्षेत्र की वाह्य नैसर्गिक सौंदर्य को जरूर देखें.