रोटरी चाणक्या पटना मानवता की लगातार सेवा कर रही है । यह सामाजिक संगठन लगातार जरूरतमंदों की आंख जांच, उन्हें चश्मे देना और मोतियाबिंद के ऑपर ...
बिहार

मानवता की लगातार सेवा कर रही है रोटरी चाणक्या

पटना,संवाददाता। रोटरी चाणक्या मानवता की लगातार सेवा कर रही है । यह सामाजिक संगठन  लगातार जरूरतमंदों की आंख जांच, उन्हें चश्मे देना और मोतियाबिंद के ऑपरेशन करवाने मे लगी है। ऐसी ही एक जरुरतमंद लड़की का ऑपरेशन कर  उसकी आंख ठीक की गई है।

   रोटरी चाणक्य पटना के सभी रोटेरियन द्वारा बड़े ही निश्चल भाव से मानवता की सेवा की जाती रही है। रोटरी चाणक्या के प्रेसिडेंट अर्चना जैन ने बताया कि रोटरी चाणक्या कई प्रकार के कार्य कर रही हैं। उन्होंने बताया कि इन दिनों हम लोग विभिन स्कूलों में कैंप लगाकर बच्चों की आंख जांच करवा रहे हैं। इसके अलावा जिन जरूरतमंदों को मोतियाबिंद हुआ है, उनका फ्री ऑपरेशन भी रोटेरियन के द्वारा किया और करवाया जा रहा है।

Read also– अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर काम को मिला सम्मानः डा. मनोज कुमार

 रोटेरियन डॉ. सुधांशु गंगा द्वारा बिल्कुल ब्लाइंड लड़की, जिसे बिल्कुल नहीं दिखाई देता था, उसका ऑपरेशन इतने अच्छे से किया गया कि उसकी रोशनी वापस आ गई। लड़की बहुत खुश है कारण कि उसे अब सबकुछ अच्छे से दिखाई देने लगी है। सभी रोटेरियन ने डॉ सुधांशु रंजन के नेक काम की प्रशंसा की और कहा कि अन्य लोगों को भी डॉ. सुधांशु गंगा  से प्रेरणा लेने की जरूरत है।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.