सामाजिक संगठन रोटरी चाणक्या ने पटना के मध्य विद्यालय, सिपारा में आज एक नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया। मकसद था स्कूल में पढ़ रहे छोटे छोटे ...
बिहार

रोटरी चाणक्या ने मध्य विद्यालय सिपारा में लगाया मुफ्त नेत्र जांच शिविर

पटना,रंजना कुमारी। सामाजिक संगठन रोटरी चाणक्या ने पटना के मध्य विद्यालय, सिपारा में आज एक नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया। मकसद था स्कूल में पढ़ रहे छोटे छोटे बच्चे सहित शिक्षकों के आंख की फ्री जांच करना और बच्चों को अपने नेत्र को लेकर जागरूक करना।   

    रोटरी चाणक्या ने मध्य विद्यालय सिपारा प्रखंड फुलवारीशरीफ के प्रांगण में उज्जवल दृष्टि अभियान के तहत नेत्र जांच शिविर लगाकर 150 लोगों का नेत्र जांच किया। रोटरी चाणक्या की प्रेसिडेंट रोटेरियन अर्चना जैन के नेतृत्व में यह नेत्र जांच शिविर लगाया गया। नेत्र जांच एएसजी नेत्र चिकित्सालय के रोटेरियन डॉक्टर पीयूष खेतान और उनकी टीम, सीनियर ऑपरेटर कृष्ण मोहन, रामस्वरूप पंडित, संतोष कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में मध्य विद्यालय सिपारा के प्रांगण में लगाया गया।   

 इस कैंप में मध्य विद्यालय सिपारा के 150 बच्चों ,शिक्षकों एवं सारे रसोईया की जांच हुई। विद्यालय के प्रधान कृष्ण नंदन प्रसाद एवं शिक्षिका डॉ नम्रता आनंद द्वारा इस कैंप का सफल आयोजन किया गया।

Read also- दिवाकर कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सीतामढ़ी पहुंचा कायस्थ चौपाल

   इस अवसर पर रोटरी चाणक्य की प्रेसिडेंट अर्चना जैन ने कहा कि बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं इसलिए बच्चों के लिए रोटरी चाणक्य हमेशा कुछ न कुछ करता रहता है। अर्चना जैन के साथ रोटरी चाणक्या के सेक्रेटरी रोटेरियन अभिषेक अपूर्व, रोटेरियन संगीता अग्रवाल, रोटेरियन डॉ. नम्रता आनंद ने सक्रिय भूमिका निभाई।

 कार्यक्रम संयोजक रोटेरियन डॉ. नम्रता आनंद ने कहा कि रोटरी चाणक्य के सौजन्य से समय-समय पर जरूरतमंदों, वृद्धों, अनाथालय के अनाथ बच्चों, झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों, कैंसर पीड़ितों सहित दिव्यांगों की सेवा की जाती रही है। उन्होंने रोटरी चाणक्य की पूरी टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया उन्होने बताया कि 150 बच्चों की जांच हुई, जिसमें 11 बच्चों को चश्मा दिया जाएगा।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.