ट्रांसजेंडरों के बीच कंबल वितरण । पटना,संवाददाता। लगातार रोटरी चाणक्या पटना की ओर से जल-कल्याण से जुड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मकसद है कि गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच जरूरी और जीवनोपयोगी सामान उपलब्ध कराना। इसी क्रम में कल पटना के तीन जरूरतमंद लोगों को ठेला वितरित किया गया ताकि वो ठेला पर सब्जी-लाई आदि की बिक्री कर अपनी रोजी रोटी कमा सकें।
इसी क्रम में आज पटना के किन्नर समाज के बीच कम्बल बाँटा गया। पटना के मीठापुर इलाके में 55 ट्रांसजेंडर को कंपकपाती ठंड से बचाने के लिए रोटरी चाणक्या द्वारा यह कंबल दिया गया है। मौक़े पर रोटरी चाणक्या की अध्यक्ष डॉ. अर्चना जैन ने कहा कि समाज के तीसरे जेंडर को भी कोरोना काल में बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, इसलिए रोटरी के सदस्यों ने मिलकर यह यह योजना बनाई कि इस बार ट्रांसजेंडर के बीच कंबल वितरित किया जाए।इसी निर्णय के तहत यह कार्यक्रम का आयोजन आज किया गया।
Read also- देश भर की 75 विभूतियों का होगा संगम, दीदीजी फाउंडेशन करेगा सम्मानित
इस कार्यक्रम की संयोजक रोटेरियन डॉ. नम्रता आनंद ने मौके पर कहा कि ट्रांस जेंडर समाज का ऐसा वर्ग है, जो चारों तरफ से और सदियों से उपेक्षित रहा है। हमें सोटना चाहिए कि यह भी हमारे समाज के ही अंग हैं, इन्हें भी सम्मान से जीने का अधिकार है। इसलिए इनकी जरूरतों को पूरा करना भी हमारा ही कर्तव्य बनता है।
कम्बल वितरण के मौक़े पर डॉ अर्चना जैन, डॉ ईशान जैन, अभिषेक अपूर्व, संदीप चौधरी, डॉ नम्रता आनंद समेत कई रोटेरियन मौजूद थे।