पटना,संवाददाता। सामाजिक संगठन rotary chanakya के सौजन्य से गणतंत्र दिवस के अवसर पर दो जरूरतमंद लोगों के जीवन-यापन के लिए ठेला का वितरित किया गया। मौके पर रोटरी चाणक्या की अध्यक्ष अर्चना जैन ने बताया कि रोटेरियन अश्विनी गुप्ता, आशीष बंका और संदीप चौधरी के सहयोग से ये दोनों ठेला का वितरित किया गया। जिससे वो अपना स्वरोजगार शुरु कर सके। अर्चना जैन ने कहा कि वह लगातार प्रयास कर रही हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार के लिए साधन उपलब्ध कराया जाए।
इस अवसर पर रोटेरियन डा. नम्रता आनंद ने बताया कि रोटरी चाणक्या मानवता के हित में काम करता आया है और आगे भी इस तरह का काम करता रहेगा। उन्होंने हर सामर्थ्यवान लेगों से इस दिशा में आगे आने और पहल करने की अपील की।
Read also- बिहार बंद का जाप राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने किया समर्थन
ठेला वितरण के पूर्व गणतंत्र दिवस मनाते हुए rotary chanakya की अध्यक्ष अर्चना जैन ने झंडोत्तोलन किया। अर्चना जैन ने सभी लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि भारत देश के लोकतंत्र का राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस हमें हमारे संविधान की याद दिलाता है और सदा सही रास्तों पर चलने की प्रेरणा देता है।
इस अवसर पर रोटेरियन आशीष बंका, संदीप चौधरी, त्रिशा, डॉक्टर श्रवण कुमार, नीना मोटानी, सुनील सराफ समेत कई गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।