पटना,संवाददाता। आज Rotary Chanakya पटना द्वारा कुरथौल के फुलझड़ी गार्डेन कैंपस स्थित दीदी जी फाउंडेशन द्वारा संचालित संस्कारशाला में बच्चों के साथ हरियाली पर्व मनाया गया। दीदी जी फाउंडेशन की संस्थापिका एवं जीकेसी की गो ग्रीन अभियान की राष्ट्रीय सह प्रभारी डॉ नम्रता आनंद द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में रोटरी चाणक्या पटना के अध्यक्ष आशीष बंका एवं सचिव संजीव चौधरी ने उपस्थित होकर बच्चों के साथ गमला में पौधारोपण किया। Rotary Chanakya द्वारा रंग बिरंगे गमले पौधा और बच्चों को नाश्ता दिया गया।
मौक़े पर श्री बंका ने कहा कि बच्चों को कोरोना महामारी से बचाने का सबसे अच्छा उपाय वृक्षारोपण है। बच्चों को वृक्षारोपण के प्रति जागरूक करके ही समाज को जागरूक किया जा सकता है। आशीष बंका ने कहा कि संस्कारशाला के माध्यम से बच्चों के बीच जो ज्ञान बांटने का काम कार्यक्रम की आयोजिका डॉ नम्रता आनंद द्वारा किया जा रहा है वह सचमुच ही सराहनीय है। उन्होंने कहा कि Rotary Chanakya भी इन बच्चों के लिए काम करेगा।
Read Also: 🕉️शिव (Shiva) की कुटिया है कैलाश🕉️
Rotary Chanakya के सचिव संजीव चौधरी ने कहा की वृक्षारोपण ही एकमात्र उपाय है, जो पारिस्थितिकी संतुलन पर नियंत्रण कर सकता है। उन्होंने कहा कि दीदी जी फाउंडेशन जल जीवन हरियाली के लिए बच्चों के साथ ही अच्छा प्रयास कर रहा है। उन्होंने भरोसा दिलाया की आगे भी इन बच्चों के लिए रोटरी चाणक्या काम करता रहेगा।
इस अवसर पर Rotary Chanakya के सदस्यों के साथ चुन्नू सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह, राजकुमार, रंजीत ठाकुर पिंटू कुमार अंकित कुमार, सौरव,गौरी, निशू आदि उपस्थित होकर पौधारोपण में अपना सहयोग दिया।