आज रोटरी क्लब ऑफ पटना कंकड़बाग ने नेत्ररोग मोतियाबिंद के मुफ्त ऑपरेशन के लिए मुफ्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन पटना के मरची गांव में आयोजि...
बिहार

रोटरी क्लब ने पटना के मरची गांव में लागाई मुफ्त नेत्र जांच शिविर

पटना, संवाददाता। आज रोटरी क्लब ऑफ पटना कंकड़बाग ने नेत्ररोग मोतियाबिंद के मुफ्त ऑपरेशन के लिए मुफ्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन पटना के मरची गांव में आयोजित किया। क्लब के वरिष्ठ सदस्य बलराम श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन रोटरी क्लब ऑफ पटना कंकड़बाग के अध्यक्ष शंभूनाथ सिंह की अगुवाई में किया गया था।

 चिकित्सक टीम की अगुवाई नेत्र सर्जन डा. राकेश कुमार कर रहे थे। डा. शंकर प्रसाद, डा. राकेश प्रसाद, डा. दिनेश कुमार इस जांच शिविर में विशेष सहयोग कर रहे थे।

 इस मौके पर गांव भर के लोगों ने अपनी आंखों की मुफ्त जांच कराई। जांच कराने वालों में गांव और आसपास के क्षेत्रों के वृद्ध  लोगों की संख्या अधिक थी। वहां मिले मोतियाबिंद के रोगियों को मुफ्त नेत्र ऑपरेशन की सुविधा के बारे में विस्तार से बताया गया और कहा गया कि जल्द से जल्द इस सुविधा का लाभ उठाएं। इस शिविर में जिन नेत्र रोगियों को दवा या चश्मा की जरूरत महसूस हुई उन्हें अलग से निर्देश चिकित्सकों द्वारा दिये गए।

इसे भी पढ़ें- कंचन सिंह ने गरीब-असहाय लोगों के बीच किया कंबलों का वितरण

 मौके पर बलराम श्रीवास्तव ,आरपी श्रीवास्तव,दीप्ति सहाय, किरन कुमारी, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।  इसी अवसर पर गांव के जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल भी वितरित किये गए। कंबल पाने वालों में खुशी दिख रही थी। साथ ही कंबल पाकर उन लोगों ने आयोजकों का आभार प्रकट किया।   

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.