Sadar Hospital
बिहार

Sadar Hospital अरवल :डॉक्टर और नर्स के पोजेटिव होने से इलाज में हो रही है दिक्कत

  • कोरोना संदिग्ध मरीजों से भरा बेड
  • ऑक्सीजन की भी किल्ल्त

अरवल, मोहन कुमार। जिला भर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा हैं। जिला के सबसे बड़े अस्पताल Sadar Hospital कोरोना संक्रमित मरीज और संदिग्ध कोरोना संक्रमितों से भरा पड़ा है। वहीं सदर अस्पताल के तीन चिकित्सकों के पोजेटिव होने की खबर है। नतीजतन वहाँ कार्यरत चिकित्स्कों को दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा हैं। Sadar Hospital में कार्यरत 5 जीएनएम भी पोजेटिव हैं। जिसके चलते सदर अस्पताल में काम करने वाले डॉक्टर से लेकर नर्स तक भयभीत हैं।

Also Read: स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से लेकर एम्बुलेंस ड्राइवर तक, सभी लूट में शामिल : Pappu Yadav

इधर तीन दिनों से Sadar Hospital के सभी वार्ड कोरोना संक्रमितों से और कोरोना संदिग्ध मरीजों से भरा पड़ा हैं। कई मरीज ऐसे भी दिखे , जिन्हें नीचे फर्श पर ही ऑक्सीजन दिया जा रहा है तो कुछ मरीज ऐसे दिखाई दिए जिन्हें कुर्सी पर बैठाकर ऑक्सीजन दिया जा रहा था।Sadar Hospital में पिछले दो दिनों से मरीजों की संख्या बढ़ने से सदर अस्पताल में ऑक्सीजन की भी कमी हो गई है।जबकि तीन दिन पहले तक भरपूर मात्रा में यहाँ ऑक्सीजन था। कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए बनाये गए डीसीएच वार्ड में एक भी बेड उपलब्ध नहीं है। जिसके कारण सदर अस्पताल में भी कोरोना संक्रमित मरीजों को रखना पड़ता हैं। Sadar Hospital में अभी वैसे ज्यादा मरीज पहुंच रहें हैं , जिनका ऑक्सीजन लेबल कम है।चाहे कोरोना संक्रमित हो या कोरोना संदिग्ध, जो भी आपात स्थिति में पहुंच रहें हैं, उन्हें भर्ती किया जा रहा है।

Get latest updates on Corona

सदर अस्पताल में काम करने वाले डॉ श्रीनिवास शर्मा ,चिकित्स्क डॉ राजकुमार चंदन और डॉ सूरज कुमार संक्रमित बताए जाते हैं। इसके अलावा सदर अस्पताल में कार्यरत 5 जीएनएम संक्रमित हैं। इससे ओपीडी सेवा भी प्रभावित हो रही है।

इस बावत सिविल सर्जन डॉ अरबिंद कुमार कहते हैं कि क्या किया जा सकता है इस विषम परिस्थिति में भी य जो व्यवस्था है,उसमें बेहतर करने की हमलोग कोशिश कर रहे हैं।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.