सदर अस्पताल (Sadar Hospital Chhapra) में इलाज के दौरान हुई मौत
परिजनों का आरोप जेल में इलाज के नाम पर कोताही बरती गई
छपरा, प्रखर प्रणव। छपरा मंडल कारा में आज एक सजायाफ्ता कैदी की मौत इलाज के दौरान छपरा सदर अस्पताल (Sadar Hospital Chhapra) में हो गई मृतक कैदी छपरा जिला के पार्षद थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी पंछी राय का 50 वर्षीय पुत्र विजय राय है वह भारतीय दंड विधान 302 के अंतर्गत हत्या के एक मामले में विगत कुछ वर्षों से छपरा के मंडल कारा में सजा काट रहा था इसी दौरान मंगलवार को उसकी तबीयत अचानक काफी खराब हो गई मंगलवार की रात उसकी तबीयत अचानक ज्यादा खराब होने के बाद भी जेल प्रशासन ने उसे अस्पताल नहीं भिजवाया और जब मरणासन्न स्थिति हो गई को जेल प्रशासन ने बुधवार को उसे छपरा सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया ।
Read Also: फतुहा-बक्सर सवारी ट्रेन में चढ़ने को लेकर भगदड़, ट्रेन ड्राइवर की सूझ-बूझ से बचे यात्री
जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक धनंजय कुमार कुमार के द्वारा उसका इलाज किया गया और इसी दौरान इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गईउसकी मौत की खबर सुनते ही परिजनों में आक्रोश फैल गया और इस दरमियान परिजनों ने आरोप लगाया है कि छपरा मंडल कारा के अधिकारियों के द्वारा उसके इलाज में कोताही बरती गई है जब मंगलवार को ही उसकी तबीयत खराब हुई थी ।
तो उसे रात भर मंडल कारा में रोका क्यों गया और बुधवार को क्यों भर्ती कराया गया जबकी मंगलवार की रात को ही उनकी तबीयत बिगड़ी थी तो रात भर क्यों रोके रखा गया इस मामले में परिजनों ने जेल प्रशासन पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है और परिजनों में काफी आक्रोश है हालांकि पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया जा रहा है ।स्थिति अभी तनाव पूर्ण बनी हुई है।