Sadguru Kabir Sammelan
बिहार

पटना के महावीर मंदिर का अयोध्या में हो रहा जय जयकार : ब्रजेश मुनि

फतुहा। (Sadguru Kabir Sammelan Ayodhya ) अयोध्या में आयोजित त्रिदिवसीय सद्गुरु कबीर सम्मेलन (Sadguru Kabir Sammelan) में भाग लेकर पटना वापसी पर आचार्य कबीर पीठ फतुहा के महंत ब्रजेश मुनि ने महावीर मंदिर द्वारा अयोध्या में संचालित राम रसोई के द्वारा एवं राम जन्मभूमि के दर्शनार्थिओ को निशुल्क भोजन सेवा उपलब्ध कराने और हनुमानगढ़ी की वस्तुस्थिति पर प्रेस वार्ता करते हुए उल्लेखनीय जानकारी साझा की ।

ब्रजेश मुनी ने कहां अयोध्या के अवामा राम मंदिर में संचालित महावीर मंदिर पटना की राम रसोई सेवा से प्रति हजारों हजार श्रद्धालु सेवा का लाभ ले रहे हैं और अयोध्या में गौरवान्वित हो रहा हैं पटना का महावीर मंदिर ब्रजेश मुनी ने कहा वही बगल में हनुमानगढ़ी है जहा जाकर गाद्दीनशीन स्वामी प्रेमदास, ज्ञान दास, संजय दास आदि से वार्ता की और गतिविधियों के बारे में जानने की कोशिश की तो पता चला कि यहां प्रतिदिन लाखों चढ़ावा और लड्डू प्रसाद भी चढ़ता है किंतु हनुमानगढ़ी से किसी प्रकार का कोई जन कल्याण साधु सेवा का कार्य नहीं हो रहा है ब्रजेश मुनी ने कहा महावीर मंदिर द्वारा अध्याय में संचालित राम रसोई में किसी प्रकार का कोई दान किसी प्रकार से नहीं लिया जाता।

इस आशय की सूचना लगी हुई है कि इस अन्य क्षेत्र के लिए किसी प्रकार की दान स्वीकार्य नहीं है यह बिहार के लिए गौरव की बात है की आयोध्या में महावीर मंदिर पटना और आचार्य किशोर कुणाल का जय जयकार हो रहा है आचार्य किशोर कुणाल की कुशल प्रबंधक को महावीर मंदिर के लिए जनकल्याणकारी बताते हुए ब्रजेन मुनी ने कहा महावीर आरोग्य संस्थान महावीर वात्सल्य संस्थान महावीर हार्ट हॉस्पिटल महावीर मेडिकल संस्थान महावीर कैंसर संस्थान में आधुनिकतम मेडिकल सुविधा का लाभ गरीब मरीजो के लिए वरदान साबित हो रहा है।

जहां नित्य प्रति हजारों मरीजों को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवा कार्य मिलता है कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी होने पर आचार्य किशोर कुणाल के सतप्रयास से ऑक्सीजन का सिलेंडर जरूरतमंद गरीबों को निशुल्क दिया गया ब्रजेश मुनी ने कहा कि प्रेस के माध्यम से ही बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद के अध्यक्ष महोदय से आग्रह करना चाहता हूं कि महावीर मंदिर के जन कल्याणकारी स्वरूप को कायम रखने एवं उत्तरोत्तर और आगे बढ़ाने के लिए महावीर मंदिर पर हनुमानगढ़ी के सभी दावे को खारिज करें और कुशल प्रबंधन के लिए आचार्य किशोर कुणाल की सेवा नियमित रखने पर विचार किया जाए।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.