पटना, संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज समाधान यात्रा के क्रम में सीतामढ़ी एवं शिवहर पहुंचे। वहां पहुंचकर जिले में विभिन्न विभागों के अंतर्गत चल रही विकास योजनाओं का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने शिवहर जिला स्थित पिपराही प्रखंड के शेख बसहिया गांव के वार्ड संख्या-11 में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। गुलशन जीविका स्वयं सहायता समूह की मदद से खोली गई राफिया जेनरल स्टोर, समेकित बाल विकास परियोजना, पिपराही, मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, स्मार्ट प्रीपेड मीटर आदि विकास कार्यों के संबंध में अधिकारियों से पूरी उन्होंने जानकारी ली।
इस समाधान यात्रा के बीच बिहार शारदा किशोरी समूह से जुड़ी महिलाओं, ग्रामीणों एवं दिव्यांगजनों ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं, जिसके समाधान के लिए मुख्यमंत्री ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, शिवहर ( छतौना विशुनपुर ) का उद्घाटन किया और फिर निरीक्षण किया और अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं के खेलकूद और फिल्म देखने का प्रबंध सुनिश्चित कराएं। राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, शिवहर के प्रांगण में मुख्यमंत्री ने पौधारोपण भी किया।
रीगा चीनी मिल के बंद होने से किसानों को हो रही परेशानी के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोग चाह रहे हैं मिल फिर से चालू कर दिया जाए। मिल के मालिक छोड़ के चले गये हैं तो हमलोग चाह रहे हैं नया लोग इसे चालू करें। इसको लेकर हमने प्रशासनिक अधिकारियों को भी निर्देश दे दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बेलवा बांध का निर्माण कार्य भी चल रहा है। बांध के ऊपर सड़क का निर्माण किया जायेगा ताकि लोगों को आने-जाने में सुविधा हो।
शिवहर के बाद मुख्यमंत्री की समाधान यात्रा सीतामढ़ी पहुंची। वहां पहुंचकर जिला अंतर्गत प्रखंड डुमरा के राघोपुर बखरी स्थित राजकीय अंबेदकर आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने बालक छात्रावास, लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लास, मेस, क्लासरूम आदि का मुआयना किया। मुख्यमंत्री ने अध्ययरत छात्रों से मिलकर उनके पठन-पाठन, आवासन सहित उपलब्ध अन्य सुविधाओं के विषय में बात कर पूरी जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि छात्रों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका विशेष रूप से ख्याल रखें। विद्यालय की शिक्षिकाओं ने मुख्यमंत्री को मधुबनी पेंटिंग भेंटकर उनका अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के दो लाभुकों फूलकुमारी देवी एवं रंजीत कुमार को मुख्यमंत्री ने सर्टिफिकेट प्रदान किया।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि महादलित समाज के बच्चों को हॉस्टल में रखकर कर उन्हें यहां शिक्षा दी जाती है। बांका मॉडल के आधार पर स्मार्ट क्लास में बच्चों को शिक्षा दी जाती है। इस आवासीय विद्यालय में पढ़ाई की बेहतर व्यवस्था की गई है, इसे देखने हम यहां आये हैं। इस तरह के विद्यालय से ग्रामीण इलाकों की तस्वीर बदलेगी। बच्चे पढ़ेंगे तभी उन्हें ज्ञान होगा और वे आगे बढ़ेंगे। हम हमेशा बोलते रहते हैं कि बच्चों को पढ़ाना बहुत जरुरी है। लड़कों के साथ-साथ लड़कियों को भी पढ़ाना है। पहले कुछ नहीं था, अब यहां कितनी बेहतर पढ़ाई हो रही है, यह देखकर मुझे अच्छा लग रहा है।
Read also –समाधान यात्रा नीतीश कुमार : पश्चिमी चंपारण के दरुआबारी गांव से शुरू
समाधान यात्रा के क्रम में ही मुख्यमंत्री ने जिला सीतामढ़ी के डुमरा प्रखंड स्थित बेरवास पंचायत में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान विकास जीविका महिला ग्राम संगठन, बेरवास से जुड़ी जीविका दीदियों के बीच मुख्यमंत्री ने सतत् जीविकोपार्जन योजना का किट वितरित किया। मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना के 4 लाभुकों को मुख्यमंत्री ने सांकेतिक रूप से चेक प्रदान किया। बेरवास पंचायत में चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के तहत सुविधाओं के संबंध में मुख्यमंत्री ने ग्रामवासियों से जानकारी प्राप्त की और उनकी समस्याएं भी सुनी। गामीणों के समस्याओं के समाधान हेतु मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देश दिया।