मुंबई, संवाददाता। राष्ट्रीय पत्रिका सामयिक परिवेश की ओर से उक्त पत्रिका की तरफ से 3 जून को शाम 5 बजे से एक भव्य ऑनलाईन समारोह मनाया गया। इस ऑनलाइन कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना हुई। इसके बाद कवि सम्मेलन शुरू हुआ। इसी बीच दरम्यान इस पत्रिका का इ विमोचन भी काफी गहमागहमी के बीच संपन्न किया गया। विमोचन के बाद पत्रिका के महत्व और इसके स्वरूप पर विस्तार से चर्चा भी की गई।
Read also- फतुहा कबीर मठ में बनेगा संत कबीर अकादमी एवं शोध संस्थान : महंत ब्रजेश मुनि
इस कार्यक्रम में सामयिक परिवेश पत्रिका के प्रधान संपादक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता मेहरोत्रा, संपादक समीर परिमल, इ संपादक संजीव कुमार मुकेश, सचिव अशोक कुमार सिन्हा, वरिष्ठ सलाहकार काशिम खुर्शीद, समन्यवक व राष्ट्रीय सलाहकार टेकू वासवानी, महाराष्ट्र इकाई की उपसंपादक बीना आडवानी, सलाहकार श्वेता मिनी, तकनीकी सलाहकार नीलोफर फारुकी तौसीफ, समीक्षक सबिता आदि की ऑनलाईन उपस्थिति में कवि आरबी सिंह खूँटातोङ, सरला राज, सुमन मल्होत्रा आदि ने कविता पाठ भी किए।
watch it also — https://www.youtube.com/watch?v=A4R0wNozbUI
ऑनलाइन कवि सम्मेलन के इस आयोजन में महाराष्ट्र के बाहर कवियों ने भी शिरकत की थी। इन कवियों ने अपनी-अपनी कविताओं से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम में सरस्वती वंदना के बाद सभा का संचालन कर बीना आडवानी तन्वी ने सबका मन मोह लिया।