पटना, जितेन्द्र कुमार सिन्हा। पटना आर्ट्स कॉलेज में आज एक संगीत संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नई पीढ़ी के उदयीमान बांसुरी वादक हर्षित शंकर ने साढ़े 9ताल में निबद्ध राग, दुर्गा रूपक ताल में राग कीरवानी एवं पहाड़ी धुनों को प्रस्तुत करके श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनकी शाश्त्रीय प्रस्तुति प्रशंसनीय रही । तालन्जय ठाकुर ने तबले के साथ संगत किया।
इसे भी पढ़ें- ममता मेहरोत्रा की पुस्तक का अभिनेता संजय मिश्रा ने किया विमोचन
कार्यक्रम के दूसरे चरण में देव ज्योति घोष का गायन राग मारू बिहाग (बड़ा ख्याल एक ताल) में “अल्लाह तेरो नाम” रचना प्रस्तुत किया, फिर राग सोहनी पर आधारित “बंदिश मिलने को जिया मोरा चाहे” और अंत में राग मिश्रखमाज में “अब मान जाओ सैंया” से पूर्ण किया। भावपूर्ण गायन में तबले के साथ शांतनु राय एवं हारमोनियम पर अनुदीप डे ने साथ दिया। कार्यक्रम का संचालन रत्नाकर प्रत्यूष भट्ट ने किया।
watch it also— https://www.youtube.com/watch?v=A4R0wNozbUI
इस अवसर पर प्राचार्य अजय कुमार पांडेय, राजीव रंजन, अजय ठाकुर, श्याम मोहन अशोक, राजशेखर, प्रतीक बनर्जी, नरेश शाश्वत, चंदन ठाकुर, प्रियंका, डॉक्टर तूलिका शर्मा, पूजा, तुलसी ठाकुर, स्निग्धा मिश्रा, श्वेता, प्रियंका कश्यप, वीरेंद्र सिंह समेत नगर के गणमान्य एवं महाविद्यालय के शिक्षकगण, विद्यार्थीगण एवं संगीत प्रेमी उपस्थित थे।