Coronavirus
बिहार

मंदिर-मठों को कराया गया Sanitize


फतुहा। Coronavirus का संक्रमण दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है, लोग जानते हैं कि Coronavirus को साफ-सफाई से ही हराया जा सकता है. इसलिए Coronavirus के दिनों में सैनिटाइजर की खपत काफी बढ़ गई है। लोग धड़ल्ले से इसका प्रयोग कर रहे हैं। साथ ही साथ नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा जगह जगह सैनेटिज़ेशन का काम करवाया जा रहा है। इसी क्रम में नगर परिषद के वार्ड संख्या -13 देवीचक, स्टेशन रोड सहित मंदिर-मठों में सोमवार को भाजपा के पूर्व राज्य सभा सांसद आर.के.सिन्हा, युवा नेता ऋतु राज सिन्हा के सौजन्य से भाजपा महिला मोर्चा के महामंत्री पूनम केशरी के देख-रेख में सेनेटाईजेशन कार्य कराया गया।

Read Also: सरकार का दिल पत्थर का है : Lalu Prasad Yadav

इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री अरविंद यादव, नगर मंडल भाजपा महामंत्री अरुण कुमार झा, फतुहा नगर भाजयुमों अध्यक्ष अभिषेक झा, अतिपिछड़ा मोर्चा के जिला महामंत्री विवेक मोदनवाल, भाजपा के युवा नेता लक्ष्मण साहू जी का सहयोग ने किया।

आपको यह बता दें कि कोरोना से बचाव के लिए हम सभी को साफ़ सफाई पर जायदा ध्यान देना चाहिए, सैनिटाइजर खरीदते हुए यह सुनिश्चित करें कि उसमें 60-70 प्रतिशत एल्कोहल की मात्रा हो. वो भी ईथाइल या आइसोप्रोपाइल एल्कोहल होना चाहिए. इससे ज्यादा मात्रा भी ठीक नहीं है. सैनिटाइजर लगे हाथों से खाना खतरनाक हो सकता है. क्योंकि उसमें भारी मात्रा में एल्कोहल होता है, जो आपकी किडनी, लीवर और दिल को प्रभावित कर सकता है. सैनिटाइजर लगाने के 20 सेकेंड बाद ही खाना शुरू करें. इतनी देर में वो भाप बन जाता है।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.