झंझारपुर : (Administrative Reforms and Public Grievances Council) प्रखंड के कोठिया गांव निवासी संजय कुमार चौधरी को भारतीय प्रशासनिक सुधार एवं जन शिकायत परिषद का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है। उनको प्रदेश अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार के द्वारा मनोनीत किया गया है। श्री कुमार ने पत्र के माध्यम से उन्होंने कहा है कि समाज एवं राष्ट्रीय हितों के प्रति सजगता एवं जागरूकता संजय चौधरी के द्वारा लाया जाता रहा है। समाज एवं राष्ट्रीय उत्तरदायित्व को इनके द्वारा बखूबी निभाया जाता है। उनकी कर्मठता का सम्मान करते हुए प्रदेश कार्यकारिणी ने इनको प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया है।
Read Also: मगध से चिराग पासवान को मिला आशीर्वाद, पत्रकार देवेश ने घर को रौशन किया
(Administrative Reforms and Public Grievances Council) प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि यह के संजय चौधरी संस्था के प्रति समर्पण भाव से काम करेंगे और संस्था के उद्देश्यों को पूरा करने का भी यह काम करेंगे। नव मनोनीत उपाध्यक्ष श्री चौधरी ने कहा कि संस्था के प्रदेश अध्यक्ष ने जो जिम्मेवारी मुझे सौंपी है। उनको मुझे पूरा करने में कतई भी परेशानी नहीं है। संस्था को आगे बढ़ाने और लोगों को सामाजिक दायित्व को निर्वहन करने व जोड़ने में महती भूमिका निभाएगें। इस संगठन को प्रदेश से जिला, पंचायत गांव तक फैलाएंगे।
गौरतलब हो कि कोठिया गांव निवासी संजय चौधरी को इससे पूर्व कई सम्मान मिल चुका है जिसमें बिहार विभूति सम्मान, मिथिला विभूति सम्मान शामिल है। साथ ही आदि गुरु शंकराचार्य के द्वारा भी इन्हें सम्मानित किया जा चुका है। इनके मनोनयन से ग्रामीण समाजसेवी भास्कर चौधरी, मुखिया पुनील कुमार झा, दीपक झा, रंजीत झा, अजय टिवडे़वाल, सुधीर कुमार राय, डा संजीव कुमार झा, डा सुनील झा आदि ने बधाई दी है