फतुहा, संवाददाता। शहर के देवीचक में सुमन भारती कला सोशल वेलफेयर संस्थान द्वारा संचालित बाल बाड़ी केन्द्र का आज उद्घाटन किया गया। इस बाल बाड़ी केन्द्र में जरूरतमंद और गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। साथ ही इन बच्चों को मुफ्त में ही शिक्षण सामग्री मसलन कॉपी, किताब,रबर,पेंसिल आदि दी जाएगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व नगर उपाध्यक्ष संजय गोप थे। ने फीता काट कर उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि पूर्व नगर उपाध्यक्ष संजय गोप ने ही फिता काटकर इस केन्द्र का उद्घाटन किया।
इस दौरान संजय गोप ने बताया कि इससे गरीब परिवार के छोटे बच्चे जो स्कूल नहीं पहुंच पा रहे हैं। उन्हें इससे बहुत लाभ मिलेगा तथा बच्चों के पोषण को भी बल मिलेगा। वहीं संस्था के सचिव उमेश शर्मा ने बताया कि संस्था के द्वारा संचालित बाल बाड़ी कई जगहों पर कुशलता पूर्वक चल रहा है। यह केंद्र भी स्थानीय बच्चों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी।
इसे भी देखें –https://www.youtube.com/watch?v=0x1ZB8_6vy0
बाल बाड़ी केन्द्र द्वारा निशुल्क पढ़ाई के साथ-साथ पठन-पाठन सामग्री भी बच्चों को निशुल्क मुहैया कराया जा रहा है। बालबाड़ी कार्यालय उद्घाटन समारोह में सहयोगी के रूप में रघुनाथ पांडेय, कुंदन कुमार, रामू कुमार दास, उपेंद्र कुमार, हर्ष कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।