छपरा, प्रखर प्रणव। पानापुर, सारण गंडक नदी (Saran Gandak River) के लगातार बढ़ते जलस्तर के बीच सारण तटबंध में कोंधभगवानपुर गांव के समीप रिसाव की खबर मिलते ही आमलोगों के साथ साथ प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया।बताया जाता है कि मंगलवार की एक ग्रामीण की नजर सारण तटबंध में हो रहे रिसाव पर पड़ी ।इस बात की जानकारी होते ही रिसावस्थल पर आसपास के सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी ।भयभीत ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय मुखिया को दी एवं अविलंब रिसाव रुकवाने की अपील की ।
Read Also: जेल में बंद सजायाफ्ता कैदी की मौत के बाद परिजनों में आक्रोश
(Saran Gandak River) ग्रामीणों का कहना था कि अगर रिसाव को अविलंब नही रोका गया तो सारण तटबंध कभी भी ध्वस्त हो सकता है एवं बाढ़ से पानापुर, तरैया, अमनौर, परसा, मकेर सहित कई प्रखंड तबाह हो सकते हैं । ग्रामीणों का आरोप था कि सारण तटबंध की सतत निगरानी का द्वारा करनेवाले स्थानीय प्रशासन को कोई कर्मी बाढ़ के समय झांकने तक नही आ रहा है।
हालांकि मुखिया प्रतिनिधि कौशल किशोर सिंह ने बाढ़ नियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता को सूचित कर हालात की जानकारी दी जिसके बाद विभाग द्वारा रिसाव रोकने के प्रयास किये जा रहे हैं ।हालांकि आसपास के गांवों के लोग भयभीत हैं। और अपने घर के सामान निकाल कर ऊंचे जगह पर ले जा रहे हैं क्योंकि पिछली बार की तरह इस बार भी गंडक के बाद से रिसाव के साथ ही बांध टूटने का खतरा मंडरा रहा है