पटना,संवाददाता। पटना के स्कॉलर्स अबोड स्कूल का 26वां वार्षिकोत्सव श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में मनाया गया। विद्यालय के सफलतापूर्वक पूरे किए गए पचीस वर्षों की अनुपम झांकी कार्यक्रम के माध्यम से प्रस्तुत की गयी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीता साहू, पटना मेयर और कई गणमान्य अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कीर्यक्रम की शुरुआत छात्राओं द्वारा गणेश स्तुति की मोहक प्रस्तुति से हुई। प्री- प्राइमरी से कक्षा बारहवीं तक के छात्र/छात्राओं को पूरे सत्र के दौरान उनके बेहतर प्रदर्शन के लिये ‘शैक्षणिक पुरस्कार’ तथा ‘सर्वांगिण प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया।
स्कूल की नई शाखा इंटरनेशनल स्कॉलर्स स्कूल नेपाली नगर, पटना के बच्चों द्वारा मेसप डांस प्रस्तुत किया गया। बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से सबों का मन मोह लिया। विद्यालय की एक और शाखा “नीनो-अलमोर” के प्री-प्राइमरी के छात्र-छात्राओँ द्वारा एक शानदार रैम्प वाक की प्रस्तुति की गयी, जिसमें नन्हें-मुन्ने बच्चे रंग-बिरंगे कपडों में सजे-धजे, तथा फल-सब्जियों के रूप में नजर आये।
Read also- पाटलिपुत्र नाट्य महोत्सव नाटक सामन्ता चंद्रशेखर की प्रस्तुति के साथ संपन्न
माध्यमिक कक्षा के बच्चों द्वारा जोकर डान्स, नारी सशक्तीकरण पर आधारित थीम डांस, स्वच्छता का संदेश देती नृत्य नाटिका, माइम शो ने दर्शको को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्र-छात्राओं द्वारा पीरामीड की प्रस्तुति ने शक्ति तथा समन्वय का सजीव चित्रण किया। भारत विविधताओ का देश है यह हमारी कला, संस्कृति की झलक देता है। सुफी कव्वाली, पंजाबी नृत्य, ‘आरंभ ही प्रचंड’ पर तलवार डांस सहित डांडिया नृत्य ने इस तथ्य को उजागर कर दिखाया।
स्कॉलर्स अबोड स्कूल के वार्षिकोत्सव के इस मौके पर विद्यालय की संस्थापिका बी प्रियम ने मुख्य अतिथि सहित गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया तथा शॉल और मोमेंटो देकर उनका मान बढ़ाया। विद्यालय के प्रबंध निदेशक राणा राहुल सिंह तथा शैक्षणिक प्रबंधिका स्मृति रावत ने इस कार्यक्रम को विद्यालय तथा विद्यार्थियों की उन्नति के लिए मील का पत्थर बताया।
इसे भी पढ़ें- महाशिवरात्रि 2023 : जानें कब है मुहूर्त और क्या है पूजा विधि
इस अवसर पर अविनाश बन्धु- (जीवन प्रशिक्षक) अभिनेता एवं समाजसेवी, अनिल कुमार मिश्रा, नीरज कुमार सिंह आईपीएस, फिल्म विकास निगम के महाप्रबंधक अरविंद तिवारी, प्रख्यात संगीतज्ञ पण्डित अभिषेक मिश्रा, यूएनआई के उप संपादक प्रेम कुमार दीदी जी फाउंडेशन की फाउंडर डॉ. नम्रता आनंद, गुरुकृपा मानव सेवाभाव की फाउंडर मीनू मोदी, स्वराज भारत लाइव की प्रबंधक श्वेता कुमारी, युवा गायक समर्थ नाहर और प्रो. डॉ. सुनील कुमार सिंह आईआईएम, सहित कई लोग उपस्थित थे।