टीकाकरण विशेष शिविर का उद्घाटन। फतुहा, संवाददाता। फतुहा और आस पास के जो व्यक्ति अभी तक समय की कमी या अन्य किसी कारण से कोविड वैक्सीन नहीं ले पाएं हैं उनके लिए खुशखबरी है। वो अब सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक कभी-भी फतुहा सीएचसी में वैक्सीन लगवा सकते हैं।
Read also फैक्ट्री एरिया में मेगा वैक्सीनेशन कैम्प का हुआ आयोजन
जी हां, फतुहा सीएचसी में नौ बजे सुबह से नौ बजे रात तक टीकाकरण विशेष शिविर का उद्घाटन एसडीओ मुकेश रंजन ने किया। इस दौरान सीएचसी प्रभारी डा० सुधा शंकर राय ने बताया कि अब सीएचसी में प्रतिदिन सुबह 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक कोविड-19 का टीका दिया जायेगा। सरकार की कोशिश है कि कोई भी व्यक्ति बिना वैक्सीन के न रहे। इसी प्रयास में अलग अलग टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इसे भी देखें – कुंडली में पितृ दोष दूर करने के 10 जबरदस्त और आसान उपाय | पितृ दोष से मुक्ति दिलाएंगे ये 10 उपाय
इस टीकाकरण शिविर उद्घाटन के मौके पर वरीय चिकित्सक डा. राज कुमार प्रसाद, कार्यालय सहायक सुधीर कुमार, नगर के पूर्व उपाध्यक्ष संजय गोप, समाजसेवी सुधीर यादव, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि कारू कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।