पटना, जितेन्द्र कुमार सिन्हा। जन चेतना एवं जन शिक्षा पर केन्द्रीत स्वयं सेवी संस्थान नई दिशा परिवार के तत्वावधान में वृहस्पतिवार को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस की पूर्व संध्या पर बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के सभागार में हुआ संगोष्ठी-सह-सम्मान समारोह का आयोजन।
उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता चिकित्सक पद्मश्री डा. गोपाल प्रसाद सिन्हा ने की। मुख्य अतिथि के रूप में बिहार विधान सभा प्राक्कलन समिति के सभापति नंदकिशोर यादव ने अपने सम्बोधन में सम्मानित होने वाले चिकित्सकों को बधाई देते हुए कहा कि “जनता इन्हें भगवान का रूप मानती है। चिकित्सकों को पीडित मानवता की सेवा के लिए प्राणपन से जुटना चाहिए।
उक्त अवसर पर सांसद विवेक ठाकुर ने कहा की राष्ट्र के नवनिर्माण में चिकित्सकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। कोरोना काल में इन्होंने साबित भी किया है।
अध्यक्षीय भाषण में डा. गोपाल प्रसाद सिन्हा ने नई दिशा परिवार के रचनात्मक कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि यह संस्था निरंतर समाज सेवा के कार्यों को करता रहता है। उन्होंने सम्मान पाने वाले चिकित्सकों को बधाई दी और कहा कि सम्मान पाने के बाद जिम्मेवारी और बढ़ जाती है।
उक्त अवसर पर महापौर सीता साहू, राजेश राज, डा. दिवाकर तेजस्वी, कमलनयन श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव सहित अनेक लोगों ने राष्ट्र निर्माण में चिकित्सकों की भूमिका विषयक संगोष्ठी में अपने विचार व्यक्त किए अतिथियों का स्वागत राजेश बल्लभ (गुन्ना यादव) ने किया।
Read also- कला सांस्कृतिक पुरुष और वरिष्ठ पत्रकार के जन्म दिन पर ग्लोरी ऑफ बिहार अवार्ड संपन्न
कार्यक्रम में HEALTH EXCELLENCE AWARD 2022 से डा. वीरेन्द्र कुमार (गया), डा. दिवाकर तेजस्वी, डा. यू एस गौतम (हाजीपुर), डा. प्रतिमा सिंह, डा. आर. पी. सिंह, डा. डी. बालचन्द्रन, डा. शाह अद्वैव कृष्ण, डा. अजय प्रकाश, डा. त्रिलोकी गोलवारा, डा. अवधेश शर्मा, डा० मनोज कुमार, डा. मो. अफजल आलम, डा. विवेकानंद मिश्रा, पद्मश्री डा. गोपाल प्रसाद सिन्हा, डा. कौशल कुमार, डा. एकता मुकंद तथा HEALTH AWARNESS AWARD 2022′ से डा. उपासना आर्या (पूर्णिया), मिसेज मौसम शर्मा फिटनेस एक्सपर्ट योग गुरु, पटना, प्रेम कुमार, अभिषेक श्रीवास्तव को शॉल मोमेन्टो, पर्यावरण संरक्षण पौधा एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
watch it also — https://www.youtube.com/watch?v=A4R0wNozbUI
उक्त अवसर पर मुकेश वर्मा, रविन्द्र कुमार, अतीश कुमार, कौशल कुमार, रितु राज, उज्जवल राज, उजाला राज, सपना रानी, शिबु कुमार सुमन सौरभ, सैयद मोईन अख्तर, प्रीति कुमारी, परितोष कुमार, अर्पिता कुमारी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राजेश राज तथा धन्यवाद ज्ञापन कमलनयन श्रीवास्तव ने किया।