Shashi Bhushan prasad singh
बिहार

नहीं रहे वरिष्ठ पत्रकार Shashi Bhushan Prasad Singh

मुज़फ़्फ़रपुर,संवाददाता। लगभग 50 वर्षों तक पत्रकारिता का अनुभव रखने वाले वरिष्ठ पत्रकार एवं इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट, बिहार इकाई के पूर्व अध्यक्ष Shashi Bhushan Prasad Singh का असामयिक निधन निश्चित तौर पर पत्रकारिता जगत के लिए खासकर बिहार में अपूरणीय क्षति है। आंचलिक पत्रकारिता से लेकर राजधानी तक की पत्रकारिता का अनुभव रखने वाले पत्रकार Shashi Bhushan Prasad Singh का आज निधन हो गया। जानकारी के अनुसार आज सुबह उन्हें साँस लेने में परेशानी हुई और जब तक अस्पताल ले जाया जाता तब तक उनकी मौत हो गई।

Read Also: भूगर्भ जल संरक्षण की दिशा में काम करेगा Global Kayastha Conference : रागिनी रंजन

Shashi Bhushan Prasad Singh के असामयिक निधन की सूचना पाकर इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष और देश के जाने माने पत्रकार के विक्रम राव ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि शशि भूषण बाबू का जाना हमारे संगठन के लिए अपूरणीय क्षति है, वे बिहार ही नहीं पूरे देश में हमारे कार्यकर्ताओं के हौसला अफजाई किया करते थे, आज संगठन ने एक मजबूत साथी को खो दिया है। साथ ही संगठन के राष्ट्रीय महासचिव विपिन धूलिया, उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह राठौर राजस्थान ने श्रद्धांजलि व्यक्त की।

Get latest updates on Corona

साथ ही राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहन कुमार ने कहा कि शशि भूषण बाबू का जाना संगठन के साथ साथ व्यक्तिगत हमारे लिए भी अपूरणीय क्षति है।उनका संगठन के साथ-साथ हमारे निजी जीवन में भी बहुमूल्य योगदान रहा है। इसके साथ ही (आई एफ डब्ल्यू जे )बिहार इकाई के प्रदेश अध्यक्ष डॉ ध्रुव कुमार,महासचिव सुधीर मधुकर और उपाध्यक्ष मुकेश महान ने कहा कि शशि भूषण बाबू एक पत्रकार नेता ही नहीं, पथ प्रदर्शक सितारा भी थे। पत्रिका पत्रकारों के हित के लिए किसी भी हद तक संघर्ष के लिए हमेशा तैयार रहते थे।उम्र के इस पड़ाव में भी, वे पत्रकार हित की लड़ाई लड़ते रहे। असमय उनका जाना निश्चित ही हमें कमजोर कर गया है। परंतु Shashi Bhushan Prasad Singh जीवंत कृत्य हमें मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। इस दुख की घड़ी में ईश्वर उनके परिवार को सहन शक्ति प्रदान करें।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.