विमला देवी ने जरूरतमंदों के बीच गर्म कपड़े का किया वितरण। पटना,संवाददाता। जरुरतमंदो की मदद करने से बढ़ के और कोई भी पुण्य का काम नहीं है और जब ये काम बिना स्वार्थ के हो तो इससे बेहतर मानवता का कोई और उदाहरण हो भी नहीं सकता। कुछ ऐसा ही देखने को मिला दानापुर के ‘नारी गुंजन’ केंद्र में, जहां इनरव्हील क्लब ऑफ आम्रपाली के प्रेसिडेंट विमला सिन्हा व क्लब की अन्य मेंबर के द्वारा जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया।
इतना ही नहीं इस केंद्र में प्रशिक्षण पा रही बालिकाओं को भी जूता मोजा, सेनेटरी नैपकिन , मफलर, व कॉपी-कलम का वितरण इनरव्हील क्लब ऑफ आम्रपाली द्वारा किया गया। आपको बताते चलें की लगभग 100 से ज्यादा लोगों के बीच कंबल का वितरण व करीब डेढ़ सौ से ज्यादा बालिकाओं के बीच में जूते-मोजे सहित अन्य सामग्रियों का वितरण किया गया।
इसके साथ ही अंधकार में डूबे इस प्रशिक्षण केंद्र में सोलर लाइट का इंस्टॉलमेंट भी कराया गया। गौर तलब है कि इनरव्हील क्लब आम्रपाली (फ्रेंडशिप एंड सर्विस) नामक एक क्लब है, जो लगातार जनता की सेवा में लगा रहता है।
मौके पर क्लब की प्रेसिडेंट विमला देवी ने कहा कि दूसरों को खुशी देना ही अपनी खुशी पाने का आधार है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा करना मेरा पहला कर्तव्य है। अपने इसी सोच पर खरा उतरते हुए विमला सिन्हा ने विगत दिनों पटना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो व तीन के मध्य वाटर कूलर का इंस्टॉलमेंट कराया था। साथ ही उनके द्वारा लगातार स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी जगह-जगह कराया जा रहा है और आगामी दिनों में भी उनके द्वारा कई जरूरतमंदों को लेकर योजनाएं प्रस्तावित हैं।
इसे भी पढ़ें- समाधान यात्रा नीतीश कुमार : पश्चिमी चंपारण के दरुआबारी गांव से शुरू
इस मौके पर नारी गुंजन संस्था की संचालिका सुधा वर्गीज ने बातचीत में कहा कि जिस प्रकार से विमला सिन्हा व क्लब की ओर से सहयोग मिला है,उसे देख कर खुशी होती है। अभी भी कुछ लोग हैं जो मदद के लिए आगे आते हैं।
सुधा वर्गीज अपने कार्य क्षेत्र में पद्मश्री से भी सम्मानित हैं। वहीं इस पूरे कार्यक्रम के दौरान क्लब के प्रेसीडेंट विमला सिन्हा के साथ विभा शर्मा एवं पूनम किशोर व इनरव्हील क्लब ऑफ आम्रपाली की डिस्ट्रिक्ट इएसओ डॉक्टर रागिनी रानी भी मौजूद थी।