(seventh international yoga day
बिहार

योग मात्र आसन नहीं बल्कि योग साधना भी है : आचार्य शुभ दर्शन

सप्तम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (seventh international yoga day)

पटना. अनमोल कुमार . (seventh international yoga day) योग से न केवल निरोग काया होता है बल्कि योग एक साधना है जिससे मानसिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. मानव जीवन के लिए योग नितांत जरूरी है यह बात योग प्रशिक्षक भगवा शक्ति परिषद के राष्ट्रीय सचिव एवं धर्म संस्कृति प्रचारक आचार्य शुभ दर्शन ने नेहरू युवा केंद्र पटना तथा नमामि गंगे परियोजना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित योग शिविर मे कहा .

उन्होंने विभिन्न रोगों के लिए बीवीजी योगाभ्यास भी कराया और प्रत्येक योग के महत्व को भी बताया. उन्होंने आयुष मंत्रालय जल शक्ति मंत्रालय और युवा कार्यक्रम में खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम के लिए साधुवाद किया .

Read also: विश्व योग दिवस पर नेता – जनता खुश, दिया स्वस्थ रहने का संदेश

नेहरू युवा केंद्र पटना के जिला युवा अधिकारी पामीर सिंह तथा नमामि गंगे के जिला परियोजना पदाधिकारी दीपेंद्र मणि ने कहा कि योग अपने आप में एक संपूर्ण साधना है. उन्होंने गंगा दूतों और युवा मंडलों द्वारा जिला के कई स्थानों पर योगाभ्यास कार्यक्रम के संचालकों और युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण है. कई स्थानों पर प्रत्यक्ष रूप से और कई स्थानों पर वेव संगोष्ठी और वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया.
नेहरू युवा केंद्र संगठन बिहार की राज्य निदेशक हनी सिन्हा ने राज के सभी युवाओं युवा मंडलों और गंगा दूध को योगाभ्यास के सफल कार्यक्रम के आयोजन के लिए हार्दिक बधाई दी.
कार्यक्रम का संचालन स्वावलंबन के सचिव अनमोल कुमार सामाजिक उत्थान के सचिव अंकेश कुमार विवेकानंद युवा मंडल के सचिव गौरव कुमार और अमन कुमार नेहरू विराट युवा क्लब के अध्यक्ष राकेश कुमार सचिव पवन कुमार राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अनु कुमारी सहित दर्जनों युवा मंडलों ने इस कार्यक्रम में आम भागीदारी निभाई .