...और अंततः सेवामो इंटरप्राइजेज एलएलपी ने नियत तिथि और नियत समय पर गंगा सफाई अभियाल की शुरुआत कर दी। 7 अगस्त को संध्या 4 बजे सेवामो के महि ...
बिहार

एनआईटी घाट पर गंगा तट की सफाई की सेवामो ने


दिनांक 7 अगस्त, स्थान- पटना का एनआईटी घाट, समय संध्या 4 बजे। सेवामो का बैच लगाए और हाथ में गलव्स पहने 50 के करीब कार्यकर्ता जुटते हैं । किसी के हाथ में झाड़ू तो किसी के हाथ में वाइपर तो किसी के हाथ में छोटा छोटा नेट । घाट पर दो चार के झूंड में सभी कार्यकर्ता विखर जाते हैं और शुरु करते हैं घाट की सफाई। कुछ समय के लिए तो अद्भूत नजारा दिखने लगता है। इस अदभूत नाजारा में जदयू के राष्ट्रीय सचिव और अनतरराष्ट्रीय संगठन ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस के ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद भी कहीं कचरा उठाते तो कहीं सफाई कर रहे अन्य कार्यकर्ताओं की मदद कर रहे दिख जाते हैं।

पटना , मुकेश महान। …और अंततः सेवामो इंटरप्राइजेज एलएलपी ने नियत तिथि और नियत समय पर गंगा सफाई अभियाल की शुरुआत कर दी। 7 अगस्त को संध्या 4 बजे सेवामो के महिला पुरूष लगभग 50 कार्यकर्ताओं ने पटना के एनआईटी घाट से अपने सफाई अभियान की शुरुआत कर दी। सेवामो की संस्थापक और सीईओ निश्का रंजन की अगुवाई में यह सफाई अभियान लगभग ढाई गचे तक चला।

नीति आयोग द्वारा अनुशंसित एवं वित्त प्रदप्त्त स्टार्टअप ‘सेवामो ‘ द्वारा एनआईटी घाट पटना पर गंगा क्लीन अप कंपेन के मौके पर सेवामो प्रमुख निष्का रंजन ने कहा कि जिस तरह से भारत जलवायु संकट की चुनौतियों का सामना कर रहा है,नदियों का संरक्षण,पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी का संतुलन इसे साधने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर सकता है। जीवनदायिनी गंगा भारत की भारत की जीवनरेखा तो है ही,वह इस देश की आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक विरासत भी है। इसीलिए स्वच्छता जागरूकता अभियान का शुभारंभ पटना से किया गया है।

निश्का ने कहा कि सेवामो ने मुंबई एवं अलीबाग़ में बीच क्लीनिंग के मुहिम को अत्यंत संगठित रूप से संचालित किया है। आम लोगों को सुविधाएँ प्रदान करने के क्षेत्र में कार्यरत यह स्टार्टअप अपने राष्ट्रीय एवं सामाजिक दायित्वों के प्रति सजग है।

एनआईटी घाट एवं गंगा तट की सफ़ाई के साथ साथ स्वचछता शपथ भी कार्यकर्ताओं ने ली । शपथ पटना की प्रसिद्ध समाज सेविका और जीकेसी की प्रबंध न्यासी रागिनी रंजन ने दिलाया। साथ ही ई राजेंद्र कुमार एवं रागिनी रंजन की अगुवाई में एक चलंत कार्यशाला भी आयोजित किया गया. इस कार्यशाला में यह बताने -समझाने की कोशिश की गई कि सफाई और स्वच्छता हम सब के लिए कितना जरूरी है और अगर हम चाहें तो अपने आस पास के वातावरण को बहुत ही सहजता और सरलता से साफ और स्वच्छ रख सकते हैं।

दिवाकर वर्मा के संयोजन में संगीतमय प्रस्तुति इस अभियान एक महत्वपूर्ण आकर्षण था, जिसमें दिवाकर वर्मा, कुंदन तिवारी, रत्ना गांगुली जैसे कलाकारों ने गायन से वहां उपस्थित सभी श्रोताओं का मन मोह लिया।

संस्था के मार्गदर्शक और जदयू के वरिषठ नेता राजीव रंजन ने कहा कि यह एक बेहतरीन पहल है। इस तरह के पहल का स्वागत होना चाहिए और इसे प्रोत्साहन मिलना चहिए। जीकेसी प्रबंध न्यासी और गो ग्रीन प्रोजेक्ट की प्रोजेक्ट डाइरेक्टर रागिनी रंजन ने इस पहल को महत्वपूर्ण बताते हए सदा साथ देने का आश्वाशन भी दिया।

इसे भी पढ़ें –श्री कृष्ण जन्मभूमि मामले के सुनवाई में एक और बाधा समाप्त: बजरंग बागड़ा

मौके पर सैयद सबिउद्दीन अहमद, दीपक अभिषेक, राजेश कुमार डब्लू ,धनंजय प्रसाद, नीलेश रंजन, डॉ नम्रता आनंद,संजय कुमार सिन्हा, मुकेश महान, विनीता कुमारी,अतुल आनंद सन्नु, दिवाकर कुमार वर्मा, अनिल कुमार दास, कीर्ति राणा, राणा कुमार, रश्मि सिन्हा, मुकेश श्रीवास्तव, सुशील श्रीवास्तव, आशुतोष ब्रजेश, बीके सिंह, एजाज़ अहमद, रितेश कुमार बबलू, भुट्टो ख़ान, रवि सिन्हा, बलराम श्रीवास्तव, रवि सहाय, ऋषिराज, रचना सिन्हा, संजय सिन्हा, आराधना रंजन, प्रियदर्शी हर्षवर्धन,सहित कई लोग सफाईकर्मी के रूप में उपसथित थे।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.

One Reply to “एनआईटी घाट पर गंगा तट की सफाई की सेवामो ने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *