SFI Chhapra
बिहार

जय प्रकाश जी की जीवनी पाठ्यक्रम से हटाने पर कुलपति का पुतला दहन

छपरा, प्रखर प्रणव। छपरा में कल छात्र संगठन एसएफआई (SFI Chhapra) के छात्रों ने जुलूस निकाला,जो शहर क़े मुख्य मार्गों से होता हुआ छपरा के नगर पालिका चौक तक पहुँचा। वहाँ पर छात्रों ने जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति फारूक अली का पुतला दहन किया।  यह छात्र जय प्रकाश विश्व विधालय से राजनीति विज्ञान के पाठ्यक्रम से लोकनायक जयप्रकाश नारायण और लोहिया समेत कई समाजवादी  के जीवनी को बाहर किये जाने का विरोध कर रहे थे ।

Read Also: मानवाधिकार सुरक्षा संघ ने पौधरोपण कर बांटी मिठाईया

एसएफआई (SFI Chhapra) द्वारा यह कहा गया कि विश्वविद्यालय प्रशासन अपनी गलती सुधारते हुए जल्दी इन समाजवादी नेताओं को पुनः सिलेबस में नही जोड़ता है तो यह लड़ाई छपरा से लेकर पटना तक लड़ी जाएगी और जरूरत पड़ी तो एसएफआई के छात्र सड़कों पर भी उतर कर इसके लिए संघर्ष करेंगे।

गौरतलब है कि इस मुद्दे पर छात्र संगठन एसएफआई का कहना है कि जय प्रकाश जी की यह जन्म स्थली है और यहीं के विश्व विधालय से जय प्रकाश जी की जीवनी को निकाल देना लोकनायक जय प्रकाश नारायण का अपमान करना है।

इसको लेकर राजनीतिक दलों ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है। पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व रेल मंत्री लालू यादव ने भी इस मामले में तीखी आलोचना की है। जबकि जदयू संसदीय दल के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने भी इसे काफी गंभीरता से लेते हुआ कहा है कि इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है। जबकि उन्होंने इसके लिए दोषी लोगों पर कार्रवाई करने की भी मांग करते हुए कहा कि इसकी जांच की जाए और जल्दी से पाठ्यक्रम में इसे फिर से जोड़ा जाए।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.