पटना,संवादाता।लगातार विस्तार ले रहा संगठन ग्लोवल कायस्थ कांफ्रेंस (GKC) ने बिहार प्रदेश के शिक्षा प्रकोष्ठ के सचिव पद पर अवकाश प्राप्त प्रोफेसर शैलेश चंद्र रूखैयार को मनोनित किया है।श्री रूखैयार का मनोनयन मीडिया प्रकोष्ठ के महासचिव मुकेश महान की अनुशंशा पर ग्लोवल कायस्थ कांफ्रेंस (GKC) के बिहार प्रदेश अध्यक्ष डा. नम्रता आनंद द्वारा किया गया है।
Read Also: 163 दागदार पहुंच गए विधानसभा (Assembly) की रेड कारपेट तक
प्रोफेसर शैलेश चंद्र रूखैयार रानी, बछवारा निवासी हैं और उन्होंने मंसूरचक के डीबीएम इंटर कालेज से अवकाश ग्रहण किया है।मनोनयन के बाद बिहार प्रदेश अधयक्ष डा. नम्रता आनंद ने कहा कि श्री रूखैयार के जुड़ने से हमारे शिक्षा प्रकोष्ठ को मजबूती मिलेगी ।साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि श्री रूखैयार अपनी जिम्मेदारी समझेंगे और GKC के प्रति अपना कर्तव्य का निर्वहन इमानदारी पूर्वक करेंगे।
अपने मनोनयन पर शैलेश चंद्र रूखैयार ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि संगठन ने मुझपर भरोसा किया है। मेरी पूरी कोशिश होगी कि मैं उस भरोसा को कायम रखूं ।
श्री रुखैयार के इस मनोनयन पर पंकज कुमार झा, प्रो भारती नयन, जितेंद्र सिंह,भोला कुमार मिश्र,रामाज्ञा सिंह,प्रदीप कुमार सिंहा,कर्ण किशोर सिंहा, विनोद कुमार सिंहा, अतुल राजा आदि बुद्धिजीवियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है और कहा है कि योग्य और सही व्यक्ति का मनोनय हुआ है ।इससे क्षेत्र में GKC की गतिविधियाँ तेज होगी।