पटना,संवाददाता। शेरपुर-दिघवारा नया पुल के लिए निविदा जारी । राज्य सरकार के अनुरोध पर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा एनएच-131 जी पर पटना रिंग रोड के अन्तर्गत गंगा नदी पर प्रस्तावित शेरपुर-दिघवारा 6-लेन नये पुल एवं पहुँच पथ के निर्माण कार्य के लिए निविदा जारीकर दिया गया है।
पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने इसकी जानकारी देते हुये आज बताया कि इस परियोजना की कुल प्राक्कलित राशि 4994.79 करोड़ (जीएसटी रहित) है। इसकी कुल लम्बाई 14.520 किमी है। निविदा प्राप्ति की अंतिम तिथि 12 सितम्बर 2022 है।
उन्होंने बताया कि अगले 2 माह में इस कार्य की निविदा निष्पादित कर कार्य प्रारंभ करने का लक्ष्य निर्धारित है। नितिन नवीन ने कहा कि यह राज्य की अत्यंत महत्वपूर्ण परियोजनाओं में से एक है। यह पुल राज्य के पटना एवं सारण जिला को जोड़ने का काम करेगा जिससे उत्तर बिहार एवं दक्षिण बिहार के बीच सुगम एवं सीधा सम्पर्क स्थापित हो जाएगा।
Read also-सामाजिक समरसता के लिए साहित्य संवर्धन जरूरीः ममता मेहरोत्रा
watch it also— https://www.youtube.com/watch?v=A4R0wNozbUI
पुल निर्माण के उपरान्त 10 वर्ष तक संवेदक द्वारा पुल का रख-रखाव किया जाएगा। यह पुल दक्षिणी छोर शेरपुर में एनएच-30 से शुरू होगा और दिघवारा में एनएच-19 पर समाप्ता होगा। विदित हो कि पटना शहर में गंगा नदी पर यह 5वां पुल होगा। इस पुल का पहुँच पथ कन्हौली रामनगर में पटना रिंग रोड के मार्गरेखन से जुट जाएगा। इस परियोजना के लिए भू-अर्जन हेतु राशि का वहन राज्य सराकार द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा की भविष्य मे इस पुल को जेपी गंगा पथ से भी जोड़ने की योजना है जिससे पटना के लोगों को इस पुल के माध्यम से छपरा, सिवान, गोपालगंज के साथ साथ उत्तर बिहार के अन्य क्षेत्रों मे जाना और सुगम हो जायेगा।